नई दिल्ली/पटनाः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने कहा कि राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन अब टूट चुका है. दोबारा गठबंधन नहीं होगा. बिहार में राजद से गठबंधन के बिना ही कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी और खुद को खड़ा करेगी. हमारे पास वहां पर एक से एक ताकतवर नेता हैं.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव अब BJP के खिलाफ क्यों नहीं बोलते, इसका जवाब तो देना ही होगा- प्रेमचन्द्र मिश्रा
मदन मोहन झा ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस है. बिहार में बिना राजद के हम लोगों का संगठन हर जिले में मजबूती से खड़ा हो जाएगा. बिहार में कांग्रेस को नंबर वन पार्टी बनाएंगे. अब कभी भी राजद और कांग्रेस साथ नहीं होंगे.
'राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया था. इससे हम लोग और ज्यादा दुखी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. 40 सीटों पर दमदार उम्मीदवार देंगे.'- मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः लालू नाम केवलम में जुटे RJD नेता, कांग्रेस का तंज- अब वह तो बुजुर्ग हो गए हैं...
दरअसल, मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ मदन मोहन झा ने बैठक की. आज फाइनल निर्णय हो गया है कि राजद से कांग्रेस का गठबंधन अब नहीं रहेगा. कांग्रेस आलाकमान ने इस पर मुहर लगा दी है कि बिना राजद के बिहार में कांग्रेस आगे बढ़ेगी.
बता दें बिहार में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में विधानसभा उपचुनाव 30 अक्टूबर को होना है. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी. राजद दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरोप लगाया था कि परदे के पीछे राजद और बीजेपी का गठबंधन हो गया है. इसलिए राजद ने कांग्रेस से अपना सालों पुराना गठबंधन तोड़ दिया. दास ने ये भी आरोप लगाया था कि उपचुनाव के बाद राजद और बीजेपी का गठबंधन खुलकर सामने आएगा. यह दोनों मिलकर बिहार में सरकार भी बना सकते हैं.
इसी पर लालू यादव ने भक्त चरण दास पर पलटवार करते हुए कहा था कि वह भकचोन्हर दास हैं. उनको बिहार की जानकारी नहीं है. क्या हारने के लिए सीट हम कांग्रेस को दे देते. वहीं इससे पहले लालू यादव ने आज कहा था कि देश में कांग्रेस ही बीजेपी का विकल्प बन सकती है. लेकिन बिहार में तो हमारी ही चलेगी. लेकिन सोनिया गांधी के साथ मदन मोहन झा कि हुई बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों का गठबंधन आज औपचारिक रूप से टूट गया है.
ये भी पढ़ेंः बोले लालू यादव- 'कांग्रेस ही देश का विकल्प, लेकिन यहां है छुटभैया नेता... बिहार में हम बनाएंगे सरकार'