पटना: केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून (Farm Laws Repeal) को वापस ले लिया है. इस पर बिहार में सियासी बयानबाजी (Bihar Politics) तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha ) ने कहा कि किन परिस्थितियों में पीएम मोदी (PM Modi ) ने इस कानून को वापस लिया है, जनता ने बहुत नजदीक से इन चीजों को देखा है.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों की वापसी को तेजस्वी यादव ने बताया किसानों की जीत, सरकार की हार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि कानून वापस (Withdrawal Of Agricultural Laws) लिए जाने का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का संघर्ष, रंग लाया है. राहुल गांधी ने लगातार किसानों के आंदोलन का साथ दिया था.
"हम लोग शुरू से कहते थे कि यह तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं और इसको वापस किया जाए. निश्चित तौर पर इसे आज सरकार ने वापस लिया है, हम इसका स्वागत करते हैं. साथ ही हमारी मांग है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई थी, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए."- मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: तीनों कृषि कानून वापस, RJD बोली- किसानों के आंदोलन के चलते केंद्र को पलटना पड़ा फैसला
साथ ही मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि आंदोलन के दौरान सत्ता पक्ष के लोग, जिन किसान नेताओं को खालिस्तानी या अन्य किसी तरह की उपाधि देकर संबोधित किया था, उन्हें खुले मंच से किसान नेताओं से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी
गौरतलब है कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आंदोलन पर बैठे लोगों को प्रकाश पर्व पर घर वापसी की अपील की है.
ये भी पढ़ें: आंख का इलाज कराकर सीएम नीतीश आज दिल्ली से लौटेंगे पटना