पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस इकाई के कई नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया गया है. इस लिस्ट में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज का भी नाम शामिल है. जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हालंकि इस मामले की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा को नहीं है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह की बात उनके संज्ञान में नहीं है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मदन मोहन झा ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से बाहर थे, उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है. झा के मुताबिक उनके पास इस तरह के मामले की कोई चिठ्ठी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम जाकर पता चलेगा. इस मामले में किसने और किसे नोटिस भेजा है, या फिर ये बात यूं ही फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए इस बात की खबर मिली. इस संदर्भ में जो खबरें चल रही है, उस पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है.
-
मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Iwfm3lfdLE
">मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLEमानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLE
बैठक से नेताओं की अनुपस्थिति से नाराजगी
एक सवाल के जवाब में मदन मोहन झा ने बताया कि पिछली बार बैठक के दौरान कुछ नेताओं की अनुपस्थिति पर प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने नाराजगी जाहिर की थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अगर कोई मीटिंग में नहीं आ सकता तो, उसे इसका उचित कारण पार्टी को बताना चाहिए. किसी भी बैठक को हल्के में लेना अच्छी बात नहीं है. गौरतलब है कि बिहार प्रदेश में किसी को इस तरह की कार्रवाई की चिट्ठी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी तक जरूर भेजी जाती है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं.