ETV Bharat / state

कन्हैया पर BJP के तंज का मदन मोहन झा ने दिया जवाब, कहा- 'बीजेपी में जो जाए वो दूध का धुला'

कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो चुकी है. बीजेपी नेताओं के जवाब में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कन्हैया के आने के बाद कांग्रेस के साथ युवा जुड़ेंगे. कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:05 PM IST

नयी दिल्ली/पटनाः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress President Madan Mohan Jha) ने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. युवा नेता हैं. युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. उम्मीद है कन्हैया युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. आज उन्होंने जब कांग्रेस दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, तब उनके कई समर्थक भी उनके साथ थे. इसी से दिखता है कि युवाओं के बीच वे काफी पसंद किए जाते है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हाथ थामने पर बोले मंगल पांडे- 'डूबते नाव पर सवार हो रहे कन्हैया कुमार'

'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी से हरी झंडी मिलने के बाद कन्हैया कांग्रेस पार्टी में आए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. जहां तक मेरी बात है तो मुझे जितना सहयोग उनको बिहार में करना होगा मैं करूंगा. बिहार के ही कन्हैया रहने वाले हैं.' -मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

देखें रिपोर्ट

वहीं बीजेपी के एक नेता ने बयान में कहा कि दिल्ली में छात्रसंघ अध्यक्षता करते हुए कन्हैया ने जेएनयू परिसर में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लगाया था. उन पर देशद्रोह का मामला चला. आज टुकड़े-टुकड़े गैंग का कांग्रेस में विलय हो गया है. इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि बीजेपी अनाप-शनाप बयानबाजी बंद करे. कांग्रेस पार्टी में कोई भी शामिल होता है तो बीजेपी इस पर सवाल उठाती है. अगर किसी भी छवि का कोई नेता बीजेपी में चला जाता है तो बीजेपी की नजर में बिल्कुल ठीक रहता है.

बता दें कि कन्हैया कुमार इसके पहले सीपीआई में थे. वहां उन पर आरोप लगता था कि पार्टी नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं. उनका व्यवहार ठीक नहीं है. पार्टी को मजबूत करने के लिए जितना समय देना चाहिए, वह नहीं देते हैं. 1 साल पहले उनके खिलाफ सीपीआई की राष्ट्रीय कमेटी में निंदा प्रस्ताव भी पारित हुई थी. क्या कांग्रेस में भी कन्हैया इसी तरह का रवैया अपनाते हैं तो क्या कांग्रेस बर्दाश्त करेगी? इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस में कन्हैया कुमार का व्यवहार अच्छा रहेगा. मजबूती से पार्टी के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- कन्हैया कांग्रेस के हुए तो NDA को यूथ ब्रिगेड से मिलेगी चुनौती, तेजस्वी की डगर नहीं होगी आसान

नयी दिल्ली/पटनाः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress President Madan Mohan Jha) ने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. युवा नेता हैं. युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. उम्मीद है कन्हैया युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. आज उन्होंने जब कांग्रेस दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, तब उनके कई समर्थक भी उनके साथ थे. इसी से दिखता है कि युवाओं के बीच वे काफी पसंद किए जाते है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हाथ थामने पर बोले मंगल पांडे- 'डूबते नाव पर सवार हो रहे कन्हैया कुमार'

'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी से हरी झंडी मिलने के बाद कन्हैया कांग्रेस पार्टी में आए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. जहां तक मेरी बात है तो मुझे जितना सहयोग उनको बिहार में करना होगा मैं करूंगा. बिहार के ही कन्हैया रहने वाले हैं.' -मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

देखें रिपोर्ट

वहीं बीजेपी के एक नेता ने बयान में कहा कि दिल्ली में छात्रसंघ अध्यक्षता करते हुए कन्हैया ने जेएनयू परिसर में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लगाया था. उन पर देशद्रोह का मामला चला. आज टुकड़े-टुकड़े गैंग का कांग्रेस में विलय हो गया है. इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि बीजेपी अनाप-शनाप बयानबाजी बंद करे. कांग्रेस पार्टी में कोई भी शामिल होता है तो बीजेपी इस पर सवाल उठाती है. अगर किसी भी छवि का कोई नेता बीजेपी में चला जाता है तो बीजेपी की नजर में बिल्कुल ठीक रहता है.

बता दें कि कन्हैया कुमार इसके पहले सीपीआई में थे. वहां उन पर आरोप लगता था कि पार्टी नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं. उनका व्यवहार ठीक नहीं है. पार्टी को मजबूत करने के लिए जितना समय देना चाहिए, वह नहीं देते हैं. 1 साल पहले उनके खिलाफ सीपीआई की राष्ट्रीय कमेटी में निंदा प्रस्ताव भी पारित हुई थी. क्या कांग्रेस में भी कन्हैया इसी तरह का रवैया अपनाते हैं तो क्या कांग्रेस बर्दाश्त करेगी? इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस में कन्हैया कुमार का व्यवहार अच्छा रहेगा. मजबूती से पार्टी के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- कन्हैया कांग्रेस के हुए तो NDA को यूथ ब्रिगेड से मिलेगी चुनौती, तेजस्वी की डगर नहीं होगी आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.