पटनाः ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि राज्य में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाबों, पोखरों और आहार-पइन की उड़ाही शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी पंचायत प्रतिनिधि या सरकारी कर्मचारी मशीनों का इस्तेमाल कर इन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद अपने घरों को लौटे श्रमिकों के लिए राज्य सरकार लगातार रोजगार सृजन पर गंभीर है. उन्होंने बताया कि राज्य के हर पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत 5 योजनाएं चलाई जा रही हैं.
शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई
श्रवण कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत छोटे तलाबों, बड़े तालाबों, आहर और पइन की खुदाई शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार चाहती है कि बाहर से आए श्रमिकों को इन कामों में ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और वे अपने परिवार का पालन कर सकें. अगर किसी भी पंचायत में मशीनों के जरिए इस काम को किए जाने की शिकायत मिलती है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के जरिए किसी भी काम में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
योजनाओं के क्रियान्वयन की रणनीति बदली गई
लॉकडाउन में भारत सरकार से मिले निर्देश के बाद 20 अप्रैल से ही मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन की रणनीति में कई परिवर्तन किए गए हैं. इसके तहत जल जीवन हरियाली से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है. जल संरक्षण संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन पर बल देते हुए तालाब के निर्माण, नहर पइन का निर्माण और उड़ाही, चेकडैम का निर्माण, निजी भूमि पर क्षेत्र पोखर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा पौधशाला संरक्षण, वृक्षारोपण से संबंधित योजनाएं मौसम अनुकूल कृषि की तैयारी को सुनिश्चित करने संबंधी कार्य फसल अवशेष प्रबंधन आदि भी कराए जा रहे हैं.
जल जीवन हरियाली के तहत तालाब आहर और पइन की उड़ाही की स्थिति..
तालाब
21,790 बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार होना है
11,000 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है.
20,790 छोटे तालाब का निर्माण होना है
78,93 तालाबों का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है
46,16 तालाबों का जूना द्वार पूरा कर दिया गया
आहर
19,132 आहरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा
6,269 आहरों के जीर्णोद्वार का कार्य प्रारंभ
3,898 आहरों के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो गया
पइन
33,140 पइन का जीर्णोद्धार किया जायेगा
11,360 पइन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ है
6,789 पइन के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो गया