पटना: बिहार राज्य नेत्रहीन परिषद की ओर से अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय कुम्हरार में लुई ब्रेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. सुशील कुमार मोदी ने इस मौके पर कई दिव्यांग छात्राओं को सम्मानित किया.
'दिव्यांगों को दिया जाएगा प्रमाणपत्र'
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिव्यांग छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को जगह-जगह शिविर लगाकर प्रमाणपत्र और पेंशन राशि दी जाएगी.
'नई रोशनी देने की कोशिश'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी दिव्यांग अंतर्ज्योति विद्यालय हाईटेक सुविधा से लौस होगी. उन्होंने कहा कि दधीचि देह दान संस्थान की ओर से दिव्यांग छात्रों को नई रोशनी देने की कोशिश की जा रही है, ताकि नई दुनिया देख सके.