पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बार ठंड ने जोरदार दस्तक दी है. दिन के समय आसमान साफ रहने के कारण तापमान में अधिक कमी दर्ज नहीं की जा रही है. लेकिन रात के समय तापमान में गिरावट आ रही है. जिस वजह से दिन के समय धुंध छाए रहते हैं.
गया में टूटा ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं देखने को मिले. नवंबर महीने में पड़ी सर्दी से दशकों लंबा रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी पटना और गया में इस बार नवंबर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है. इस वर्ष नवंबर के महीने में पटना का औसत न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेंटीग्रेड और गया का 12.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नवंबर में औसत न्यूनतम पटना का तापमान 15.1 और गया का 14.2 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहता है. इस बार गया का औसत न्यूनतम तापमान 1 दशक में सबसे कम तापमान है. 24 नवंबर 2020 को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जो 29 नवंबर 1970 को दर्ज किए गए 6.6 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान से कम है.
बिहार में ठंड की जोरदार दस्तक
अगर राजधानी पटना की बात करें 23 नवंबर 2020 को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज हुआ जो कि 2006 के बाद सबसे कम तापमान है. इसके पहले 28 नवंबर 2006 को 8.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज हुआ था. नवंबर 2020 में 8 दिन लगातार ऐसे रहे हैं जब न्यूनतम तापमान इकाई में दर्ज किया गया. वर्तमान मौसम से जुड़े मॉडल से मिल रहे आंकड़ों के आधार पर अनुमान है कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में सर्दी में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी.