पटना: जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर अपराधियों ने 3500 रुपये की लूट को अंजाम दिया है. घटना बुधवार को लगभग 2 से 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आराम से पिस्टल लहराते हुए अपराधी फरार भी हो गए. जिस मकान में ग्राहक सेवा केंद्र खुला हुआ है, उसके मकान मालिक नौलेष कुमार से जब इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोपहर करीब दो से ढ़ाई के बीच में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र के स्टाफ मुस्कान उर्फ डॉली मौजूद थी.
ग्राहक सेवा केंद्र से 35 सौ रुपये की लूट
मकान मालिक नौलेष ने कहा कि इस दौरान दो बाइक से तीन अपराधी हथियार से लैस होकर पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे. दो ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर गया और एक सड़क पर खड़ा था. अंदर जाते ही अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के स्टाफ डॉली की कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और सर को नीचे झुका दिया. इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र में कुल 35 सौ रुपया रखा हुआ था, जिसे लूटकर अपराधी फरार हो गए.
लूट के बाद पिस्टल लहराते हुए फरार हुए अपराधी
नौलेष ने आगे बताया कि घटना के समय बगल के क्लिनिक में मौजूद एक संचालक ने आकर मुझे जानकारी दी. उसने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर दो लोग गए हैं और झगड़ा कर रहे हैं. जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे उपर भी अपराधियों ने पिस्टल तान दी. इसके बाद मैं भी डर से चुप हो गया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राहुल कुमार और परसा बाजार पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. सूचना के बाद परसा बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पुनपुन का रहने वाला है. घटना के समय स्टाफ डॉली ही मौजूद थी. सभी बदमाश अपने चेहरे को रूमाल से ढके हुए थे. जबकि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परसा पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.