ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार

सूबे के कई जिलों में महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिवालयों के कपाट सुबह 4 बजे से ही खुल चुके हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा एहतियातन पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 11:13 AM IST

पटना: महाशिवरात्रि के दिन सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखी जा रही है. मंदिरों के मुख्य द्वार पर भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. श्रद्धालु बेलपत्र, गंगाजल, दूध से जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. मंदिरों के कपाट आज सुबह 4 बजे से ही खोल दिए गए हैं.

पटना
कपाट खुलते ही उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि की पूजा को लेकर पटनासिटी के गाय घाट स्थित प्राचीन गौरीशंकर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. वहीं, मंदिर में किसी प्रकार का भगदड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा एहतियातन पर्याप्त संंख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी खास निगरानी रखी जा रही है.

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

पटना- राजधानी से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. भक्त रात से ही मंदिर में डेरा डाले हुए हैं. मंदिर में मड़वा और मटकोर की तैयारियां भी पूरी हैं. बुधवार देर रात पंरपरा अनुसार, मंदिर के पुजारियों द्वारा मड़वा हुआ. वहीं, बीते रात ही मटकोर की रस्म भी पूरी कर ली गई. मंदिर में श्रद्धालुओं की तादात को देखते हुए प्रशासन ने दो सेक्सन पुलिस फोर्स तैनात की है.

गौरीशंकर मंदिर

बेगूसराय- जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित हरिगिरि धाम मंदिर महाशिवरात्रि के मौके पर सजधर कर तैयार है. यहां भी भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. श्रद्धालु मंदिर में बेलपत्र और गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने आए हुए हैं. यहां भी सुबह से जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु जल चढ़ाने आए हुए हैं. जिले में ये मान्यता है कि हरिगिरि धाम में श्रद्धालुओं की मनोकामा अवश्य पूरी होती है.

बाबा गरीबनाथ मंदिर

मुजफ्फरपुर- जिले में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बाबा गरीबनाथ मंदिर श्रद्धालुओं में भारी भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, शिवरात्रि के मौके पर झांकी की तैयारी भी की जा चुकी है.

पटना: महाशिवरात्रि के दिन सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखी जा रही है. मंदिरों के मुख्य द्वार पर भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. श्रद्धालु बेलपत्र, गंगाजल, दूध से जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. मंदिरों के कपाट आज सुबह 4 बजे से ही खोल दिए गए हैं.

पटना
कपाट खुलते ही उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि की पूजा को लेकर पटनासिटी के गाय घाट स्थित प्राचीन गौरीशंकर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. वहीं, मंदिर में किसी प्रकार का भगदड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा एहतियातन पर्याप्त संंख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी खास निगरानी रखी जा रही है.

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

पटना- राजधानी से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. भक्त रात से ही मंदिर में डेरा डाले हुए हैं. मंदिर में मड़वा और मटकोर की तैयारियां भी पूरी हैं. बुधवार देर रात पंरपरा अनुसार, मंदिर के पुजारियों द्वारा मड़वा हुआ. वहीं, बीते रात ही मटकोर की रस्म भी पूरी कर ली गई. मंदिर में श्रद्धालुओं की तादात को देखते हुए प्रशासन ने दो सेक्सन पुलिस फोर्स तैनात की है.

गौरीशंकर मंदिर

बेगूसराय- जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित हरिगिरि धाम मंदिर महाशिवरात्रि के मौके पर सजधर कर तैयार है. यहां भी भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. श्रद्धालु मंदिर में बेलपत्र और गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने आए हुए हैं. यहां भी सुबह से जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु जल चढ़ाने आए हुए हैं. जिले में ये मान्यता है कि हरिगिरि धाम में श्रद्धालुओं की मनोकामा अवश्य पूरी होती है.

बाबा गरीबनाथ मंदिर

मुजफ्फरपुर- जिले में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बाबा गरीबनाथ मंदिर श्रद्धालुओं में भारी भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, शिवरात्रि के मौके पर झांकी की तैयारी भी की जा चुकी है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.