ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: छिटपुट घटनाओं के बीच छठे चरण का मतदान संपन्न , बिहार में 59.38 % वोटिंग - Election Commission

छठे चरण के लिए कुल 13,973 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें कुल 1 करोड़ 38 लाख मतदाताओं को शामिल होना था. इस चरण में 96 हजार मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया.

छठे चरण की वोटिंग में हिस्सा लेते मुस्लिम महिला-पुरूष
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:28 AM IST

Updated : May 12, 2019, 6:30 PM IST

पटना: बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है. इस चरण में बिहार में कुल % वोटिंग हुई. वहीं वैशाली की तीन और वाल्मीकि नगर की दो विधानसभा क्षेत्र में 4 बजे ही मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान मतदाताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला. बता दें देशभर के 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग थी. बिहार में 1 करोड़ 38 लाख मतदाताओं में % वोटरों के वोट से 127 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. वहीं पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नरकटिया में उग्र भीड़ ने लाठी डंडों से लैस होकर बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल पर हमला कर दिया. जिसमें उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बचाया.

बिहार में कहां कहां है वोटिंग

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई. जिसके लिए कुल 13,973 मतदान केंद्र बनाये गये थे. खास बात यह है कि बिहार की इन सभी 8 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. जिनमें 7 बीजेपी के पास है तो वहीं 1 सीट एलजेपी के पास है.

वोट देने जाती महिलाएं

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र

  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 58.70 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 53.75 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 48.5 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 45.75 % वोट.
  • 2:44: शादी के लिये निकलने से पहले दूल्हा ने किया मतदान.
  • 2:44: कल्याणपुर के सिसवा पटना बूथ नं 128 पर परिजनों के साथ किया मतदान.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 40.50 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 37.25 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 35.40% वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 22.50% वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 16.40% वोट.
  • 9:50: पीपरा के बूथ 260 पर एक मतदाता की वोट देने के बाद मौत हो गई.
  • 9:03: 9 बजे तक 4.98% वोट पड़े.
  • 8:33: पिपरा के हरपुर पंचायत के बूथ संख्या 1 और 2 पर ईवीएम खराब.
  • 8:32: तुरकौलिया के शंकरसरैया बूथ नंबर 239 पर अभी तक मतदान नहीं शुरू हुआ मतदान.
  • 8:32: मोतिहारी के 239 मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब.
  • 8:03: 8 बजे तक हुए 3.2 प्रतिशत मतदान.
  • 7:13: मोतिहारी बूथ संख्या 108 कॉपरेटिव बैंक में नहीं शुरू हुई वोटिंग.
  • 7:13 : बूथ संख्या 108 पर ईवीएम खराब.

पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र

1
बेतिया में वोट देने के बाद बुजुर्ग महिला
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 63.90 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 63.09 % वोट.
  • 4:40: सैकड़ों उग्र लोगों ने घेरा.
  • 4:40: बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल पर लाठी डंडों से हमला.
  • 4:40: नरकटिया के बूथ संख्या 162 का मामला.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 57.40 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 48.33 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 41.88 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 38.62 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 35.05 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.80 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 13.01% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 8.7% वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक हुए 5.4 फीसदी मतदान.
  • 7:09: कोई अधिकारी नही पहुंचा मतदान केंद्र.
  • 7:09: बेतिया के बूथ नंबर 60 पर ईवीएम खराब, मतदाता परेशान.
  • 7:09: वोट देने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई है.
  • 7:00: अभी तक नहीं शुरू हुई वोटिंग.

शिवहर लोकसभा क्षेत्र

  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 60 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 55.25 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 46.25 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 43.50 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 39.20 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 35.80 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 32.50 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.20% वोट.
  • 10:45: बूथ संख्‍या 272 पर होमगार्ड की गोली से घायल पोलिंग अधिकारी की मौत.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 15.70% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 5.32 % वोटिंग.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 2.5 प्रतिशत वोट
  • 7:30: शिवहर के बूथ संख्‍या 272 पर एक होमगार्ड जवान की गोली से एक मतदान कर्मी घायल.
  • 7:30: पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
  • 7:00: सात बजे शुरू हुआ मतदान.

सिवान लोकसभा क्षेत्र

12
मंत्री मंगल पांडे और हिना शहाब ने दिया वोट
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 56.75 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 52 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 48 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 41.50 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 38.15 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 32.50 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 25 %वोट.
  • 11:40: सिवान में 26 हजार रुपयों के साथ एक युवक सद्दाम हुसैन गिरफ्तार.
  • 11:40: वोटरों को पैसे बांटने की फिराक में था.
  • 11:40: मैरवा के मिसकरही का मामला है.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.00 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 15% वोट.
  • 9:30: बूथ संख्या 34 कर्णपुरा मतदान केंद्र पर मंत्री मंगल पाण्डेय ने दिया वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 13% वोट पड़े.
  • 8:23: सिवान से RJD प्रत्याशी हिना शहाब ने वोट डाला.
  • 8:23: प्रतापपुर मतदान केंद्र संख्या 24 पर वोट डाला.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 6 प्रतिशत वोट
  • 7:00: 7 बजे शुरू हुआ मतदान

गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र

1
गोपालगंज में वोट के लिए लाइन में लगीं मुस्लिम महिलाएं
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 59.20 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 54.95 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 47.34 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 43.76 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 42.28 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 41 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 27.80% वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 20.60 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 16.40% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 10.5% वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 3.5 प्रतिशत वोट.
  • 7:15: तिरबीरवा स्थित 72 नम्बर बूथ पर एक ईवीएम खराब, यहां कुल 3 बूथ बनाए गए हैं.
  • 7:15: बूथों पर सुबह से ही लोग लाइन मे लग कर मतदान कर रहे है.
  • 7:00: 7 बजे शुरू हुआ मतदान

वैशाली लोकसभा क्षेत्र

9
वैशाली में बूथ पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाएं
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 61.37 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 54 % वोट.
  • 4:10: पारू विधानसभा में मतदान संपन्न.
  • 4:10: लाइन में लगे वोटर कर सकेंगे वोटिंग.
  • 4:10: साहेबगंज विधानसभा में मतदान संपन्न.
  • 4:10: मीनापुर विधानसभा में मतदान संपन्न.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 52 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 46.94 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 40.50% वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 35.00 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 29.40% वोट.
  • 11:40: मीनापुर के बूथ नंबर 38 और 39 पर जमकर बवाल हुआ है.
  • 11:40: दबंगों ने मतदान रोक दिया है.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 25.50 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 20% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 9% वोटिंग.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 4 प्रतिशत वोट.
  • 7:30: सभी मशीनों को बदला जा चुका हैं.
  • 7:30: अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में आठ EVM खराब होने की सूचना मिली हैं.
  • 7:05: सात बजे शुरू हुआ मतदान.

वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र

6
बगहा में वोट के लिए लाइन में लगे मतदाता
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 63.80 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 61.81 % वोट.
  • 4:08: वाल्मीकिनगर विधानसभा में वोटिंग संपन्न.
  • 4:08: लाइन में लगे वोटर कर सकेंगे वोटिंग.
  • 4:08: रामनगर विधानसभा में वोटिंग संपन्न.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 58.17 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 52.02 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 42.41% वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 37.48 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 31.03 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.50 % वोट.
  • 10:39: भैरोगंज स्थित नोनियापट्टी के 171 बूथ संख्या का ईवीएम घंटो से खराब.
  • 10:39: 40 वोटों के बाद रुका मतदान, अभी तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 13.07 % वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 8.9 % वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 5.8 प्रतिशत वोट.
  • 7:59: बगहा मतदान केंद्र सख्या 64 पर मशीन खराब.
  • 7:57: बूथ संख्या 178 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत.
  • 7:57 : बगहा मतदान केंद्र सख्या 64 पर मशीन खराब, मतदान रुका.
  • 7:55: वाल्मीकिनगर के नरकटियागंज नगर परिषद के बूथ संख्या 137 पर मतदान नहीं शुरू हो सका है.
  • 6:40: इंतजार में सुबह 6:30 बजे से लोग कतारबद्ध हैं.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र

10
बनियापुर विधानसभा के मशरख मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची महिला वोटर
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 52.12 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 47 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 43 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 37 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 35% वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 25.20 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 21.10 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 18.30% वोट.
  • 10:40 BDO से कहा सुनी के बाद युवक गिरफ्तार.
  • 10:40: शाहाजितपुर थाना के बूथ संख्या 229 का मामला है.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 16.90% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 5.6 % वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 2.3 प्रतिशत वोट.
  • 7:10: वोटिंग के लिए मतदाता बूथ पर लाइन में लगे हैं.

कहां से कौन है प्रत्याशी:

  • वाल्मीकिनगर में कांग्रेस के शाश्वत केदार, जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो व बसपा के दीपक यादव.
  • शिवहर में राजद के सैयद फैसल अली व भाजपा की रमा देवी एवं बसपा के मुकेश कुमार झा.
  • पूर्वी चंपारण में भाजपा के राधामोहन सिंह एवं रालोसपा के आकाश सिंह.
  • पश्चिमी चंपारण में भाजपा के संजय जायसवाल व रालोसपा के ब्रजेश कुमार कुशवाहा.
  • सीवान में जदयू की कविता सिंह, भाकपा माले के अमरनाथ यादव व राजद की हिना शहाब.
  • महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राजद के रणधीर सिंह, बसपा के अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव.
  • गोपालगंज में जदयू के डॉ. आलोक कुमार सुमन राजद के सुरेंद्र राम.
  • वैशाली में राजद के डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, लोजपा की वीणा देवी.

पटना: बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है. इस चरण में बिहार में कुल % वोटिंग हुई. वहीं वैशाली की तीन और वाल्मीकि नगर की दो विधानसभा क्षेत्र में 4 बजे ही मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान मतदाताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला. बता दें देशभर के 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग थी. बिहार में 1 करोड़ 38 लाख मतदाताओं में % वोटरों के वोट से 127 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. वहीं पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नरकटिया में उग्र भीड़ ने लाठी डंडों से लैस होकर बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल पर हमला कर दिया. जिसमें उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बचाया.

बिहार में कहां कहां है वोटिंग

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई. जिसके लिए कुल 13,973 मतदान केंद्र बनाये गये थे. खास बात यह है कि बिहार की इन सभी 8 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. जिनमें 7 बीजेपी के पास है तो वहीं 1 सीट एलजेपी के पास है.

वोट देने जाती महिलाएं

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र

  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 58.70 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 53.75 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 48.5 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 45.75 % वोट.
  • 2:44: शादी के लिये निकलने से पहले दूल्हा ने किया मतदान.
  • 2:44: कल्याणपुर के सिसवा पटना बूथ नं 128 पर परिजनों के साथ किया मतदान.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 40.50 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 37.25 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 35.40% वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 22.50% वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 16.40% वोट.
  • 9:50: पीपरा के बूथ 260 पर एक मतदाता की वोट देने के बाद मौत हो गई.
  • 9:03: 9 बजे तक 4.98% वोट पड़े.
  • 8:33: पिपरा के हरपुर पंचायत के बूथ संख्या 1 और 2 पर ईवीएम खराब.
  • 8:32: तुरकौलिया के शंकरसरैया बूथ नंबर 239 पर अभी तक मतदान नहीं शुरू हुआ मतदान.
  • 8:32: मोतिहारी के 239 मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब.
  • 8:03: 8 बजे तक हुए 3.2 प्रतिशत मतदान.
  • 7:13: मोतिहारी बूथ संख्या 108 कॉपरेटिव बैंक में नहीं शुरू हुई वोटिंग.
  • 7:13 : बूथ संख्या 108 पर ईवीएम खराब.

पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र

1
बेतिया में वोट देने के बाद बुजुर्ग महिला
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 63.90 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 63.09 % वोट.
  • 4:40: सैकड़ों उग्र लोगों ने घेरा.
  • 4:40: बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल पर लाठी डंडों से हमला.
  • 4:40: नरकटिया के बूथ संख्या 162 का मामला.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 57.40 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 48.33 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 41.88 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 38.62 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 35.05 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.80 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 13.01% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 8.7% वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक हुए 5.4 फीसदी मतदान.
  • 7:09: कोई अधिकारी नही पहुंचा मतदान केंद्र.
  • 7:09: बेतिया के बूथ नंबर 60 पर ईवीएम खराब, मतदाता परेशान.
  • 7:09: वोट देने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई है.
  • 7:00: अभी तक नहीं शुरू हुई वोटिंग.

शिवहर लोकसभा क्षेत्र

  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 60 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 55.25 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 46.25 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 43.50 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 39.20 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 35.80 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 32.50 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.20% वोट.
  • 10:45: बूथ संख्‍या 272 पर होमगार्ड की गोली से घायल पोलिंग अधिकारी की मौत.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 15.70% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 5.32 % वोटिंग.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 2.5 प्रतिशत वोट
  • 7:30: शिवहर के बूथ संख्‍या 272 पर एक होमगार्ड जवान की गोली से एक मतदान कर्मी घायल.
  • 7:30: पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
  • 7:00: सात बजे शुरू हुआ मतदान.

सिवान लोकसभा क्षेत्र

12
मंत्री मंगल पांडे और हिना शहाब ने दिया वोट
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 56.75 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 52 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 48 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 41.50 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 38.15 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 32.50 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 25 %वोट.
  • 11:40: सिवान में 26 हजार रुपयों के साथ एक युवक सद्दाम हुसैन गिरफ्तार.
  • 11:40: वोटरों को पैसे बांटने की फिराक में था.
  • 11:40: मैरवा के मिसकरही का मामला है.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.00 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 15% वोट.
  • 9:30: बूथ संख्या 34 कर्णपुरा मतदान केंद्र पर मंत्री मंगल पाण्डेय ने दिया वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 13% वोट पड़े.
  • 8:23: सिवान से RJD प्रत्याशी हिना शहाब ने वोट डाला.
  • 8:23: प्रतापपुर मतदान केंद्र संख्या 24 पर वोट डाला.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 6 प्रतिशत वोट
  • 7:00: 7 बजे शुरू हुआ मतदान

गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र

1
गोपालगंज में वोट के लिए लाइन में लगीं मुस्लिम महिलाएं
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 59.20 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 54.95 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 47.34 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 43.76 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 42.28 % वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 41 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 27.80% वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 20.60 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 16.40% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 10.5% वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 3.5 प्रतिशत वोट.
  • 7:15: तिरबीरवा स्थित 72 नम्बर बूथ पर एक ईवीएम खराब, यहां कुल 3 बूथ बनाए गए हैं.
  • 7:15: बूथों पर सुबह से ही लोग लाइन मे लग कर मतदान कर रहे है.
  • 7:00: 7 बजे शुरू हुआ मतदान

वैशाली लोकसभा क्षेत्र

9
वैशाली में बूथ पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाएं
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 61.37 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 54 % वोट.
  • 4:10: पारू विधानसभा में मतदान संपन्न.
  • 4:10: लाइन में लगे वोटर कर सकेंगे वोटिंग.
  • 4:10: साहेबगंज विधानसभा में मतदान संपन्न.
  • 4:10: मीनापुर विधानसभा में मतदान संपन्न.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 52 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 46.94 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 40.50% वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 35.00 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 29.40% वोट.
  • 11:40: मीनापुर के बूथ नंबर 38 और 39 पर जमकर बवाल हुआ है.
  • 11:40: दबंगों ने मतदान रोक दिया है.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 25.50 % वोट.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 20% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 9% वोटिंग.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 4 प्रतिशत वोट.
  • 7:30: सभी मशीनों को बदला जा चुका हैं.
  • 7:30: अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में आठ EVM खराब होने की सूचना मिली हैं.
  • 7:05: सात बजे शुरू हुआ मतदान.

वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र

6
बगहा में वोट के लिए लाइन में लगे मतदाता
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 63.80 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 61.81 % वोट.
  • 4:08: वाल्मीकिनगर विधानसभा में वोटिंग संपन्न.
  • 4:08: लाइन में लगे वोटर कर सकेंगे वोटिंग.
  • 4:08: रामनगर विधानसभा में वोटिंग संपन्न.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 58.17 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 52.02 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 42.41% वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 37.48 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 31.03 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 21.50 % वोट.
  • 10:39: भैरोगंज स्थित नोनियापट्टी के 171 बूथ संख्या का ईवीएम घंटो से खराब.
  • 10:39: 40 वोटों के बाद रुका मतदान, अभी तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 13.07 % वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 8.9 % वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 5.8 प्रतिशत वोट.
  • 7:59: बगहा मतदान केंद्र सख्या 64 पर मशीन खराब.
  • 7:57: बूथ संख्या 178 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत.
  • 7:57 : बगहा मतदान केंद्र सख्या 64 पर मशीन खराब, मतदान रुका.
  • 7:55: वाल्मीकिनगर के नरकटियागंज नगर परिषद के बूथ संख्या 137 पर मतदान नहीं शुरू हो सका है.
  • 6:40: इंतजार में सुबह 6:30 बजे से लोग कतारबद्ध हैं.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र

10
बनियापुर विधानसभा के मशरख मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची महिला वोटर
  • 6:00: छठे चरण के मतदान में पड़े 52.12 % वोट.
  • 5:00: 5 बजे तक पड़े 47 % वोट.
  • 4:07: 4 बजे तक पड़े 43 % वोट.
  • 2:59: 3 बजे तक पड़े 37 % वोट.
  • 2:00: 2 बजे तक पड़े 35% वोट.
  • 1:05: 1 बजे तक पड़े 25.20 % वोट.
  • 12:05: 12 बजे तक पड़े 21.10 % वोट.
  • 11:07: 11 बजे तक पड़े 18.30% वोट.
  • 10:40 BDO से कहा सुनी के बाद युवक गिरफ्तार.
  • 10:40: शाहाजितपुर थाना के बूथ संख्या 229 का मामला है.
  • 10:03: 10 बजे तक पड़े 16.90% वोट.
  • 9:03: 9 बजे तक 5.6 % वोट पड़े.
  • 8:03: 8 बजे तक पड़े 2.3 प्रतिशत वोट.
  • 7:10: वोटिंग के लिए मतदाता बूथ पर लाइन में लगे हैं.

कहां से कौन है प्रत्याशी:

  • वाल्मीकिनगर में कांग्रेस के शाश्वत केदार, जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो व बसपा के दीपक यादव.
  • शिवहर में राजद के सैयद फैसल अली व भाजपा की रमा देवी एवं बसपा के मुकेश कुमार झा.
  • पूर्वी चंपारण में भाजपा के राधामोहन सिंह एवं रालोसपा के आकाश सिंह.
  • पश्चिमी चंपारण में भाजपा के संजय जायसवाल व रालोसपा के ब्रजेश कुमार कुशवाहा.
  • सीवान में जदयू की कविता सिंह, भाकपा माले के अमरनाथ यादव व राजद की हिना शहाब.
  • महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राजद के रणधीर सिंह, बसपा के अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव.
  • गोपालगंज में जदयू के डॉ. आलोक कुमार सुमन राजद के सुरेंद्र राम.
  • वैशाली में राजद के डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, लोजपा की वीणा देवी.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.