ETV Bharat / state

बिहार में अंतर्कलह से जूझ रही LJP यूपी में फतह की कर रही तैयारी - लखनऊ ताजा समाचार

लोक जनशक्ति पार्टी एक तरफ बिहार में अंतर्कलह का सामना कर रही है, वहीं दूसरी तरफ यूपी विधानसभा चुनाव में फतह की तैयारी भी कर रही है. पार्टी की राज्य इकाई का कहना है कि पार्टी इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

लोजपा
लोजपा
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:59 AM IST

लखनऊ/पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अंतर्कलह से जूझ रही है. चाचा और भतीजे के बीच पार्टी को लेकर जंग जारी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि लगभग 100 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. संभावित उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान का बड़ा फैसला, राजू तिवारी को बनाया LJP का प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी थी. पार्टी ने 78 प्रत्याशियों पर दांव लगाया था. हालांकि पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन कई जगहों पर पार्टी ने ठीक-ठाक वोट हासिल किया था. पांच साल बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मैदान से पैर ही खींच लिए. लिहाजा, 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा. अब पांच साल बाद 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमाने के लिए रणक्षेत्र में ताल ठोकने उतरेंगे.

लोजपा
लोजपा

10 साल बाद मैदान में होगी वापसी
2012 में लोक जनशक्ति पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 10 साल बाद फिर से मैदान में वापसी कर रही लोक जनशक्ति पार्टी इस बार कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. हालांकि इन 100 सीटों में से कितनी सीटों पर पार्टी अपना खाता खोल पाती है, यह तो कहना मुश्किल है लेकिन संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी जरूर कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

दमखम के साथ उतरेगी पार्टी
इधर पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उधर पार्टी में ही नेतृत्व विवाद शुरू हो गया है. इससे यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी भी चिंतित हैं. यूपी के पदाधिकारी और प्रत्याशी उम्मीद जता रहे हैं कि जब तक यूपी का चुनाव करीब आएगा तब तक स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी बताते हैं कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है.

लगातार पदाधिकारी और कार्यकर्ता मैदान पर रहे हैं. जिला अध्यक्षों के साथ संगठन की बैठक होती रही है और उन्हें दिशा-निर्देश दिए जाते रहे हैं. 2012 में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन 2017 में चुनाव मैदान में नहीं उतरे थे. इस बार पार्टी दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी.

lok janshakti party
लोजपा का यूपी फतह की तैयारी.


यह भी पढ़ें: सियासी शोर के बीच JDU में 'खामोशी', कहीं RCP सिंह की जगह कुशवाहा की ताजपोशी की तैयारी तो नहीं?

जीत का है भरोसा
मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र से तैयारी कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी के संभावित उम्मीदवार सूर्य दत्त पांडेय बताते हैं कि वह लगातार कार्यक्षेत्र में रहे हैं और जमकर तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी और इस बार जीत भी दर्ज करेगी.

लखनऊ/पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अंतर्कलह से जूझ रही है. चाचा और भतीजे के बीच पार्टी को लेकर जंग जारी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि लगभग 100 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. संभावित उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान का बड़ा फैसला, राजू तिवारी को बनाया LJP का प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी थी. पार्टी ने 78 प्रत्याशियों पर दांव लगाया था. हालांकि पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन कई जगहों पर पार्टी ने ठीक-ठाक वोट हासिल किया था. पांच साल बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मैदान से पैर ही खींच लिए. लिहाजा, 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा. अब पांच साल बाद 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमाने के लिए रणक्षेत्र में ताल ठोकने उतरेंगे.

लोजपा
लोजपा

10 साल बाद मैदान में होगी वापसी
2012 में लोक जनशक्ति पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 10 साल बाद फिर से मैदान में वापसी कर रही लोक जनशक्ति पार्टी इस बार कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. हालांकि इन 100 सीटों में से कितनी सीटों पर पार्टी अपना खाता खोल पाती है, यह तो कहना मुश्किल है लेकिन संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी जरूर कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

दमखम के साथ उतरेगी पार्टी
इधर पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उधर पार्टी में ही नेतृत्व विवाद शुरू हो गया है. इससे यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी भी चिंतित हैं. यूपी के पदाधिकारी और प्रत्याशी उम्मीद जता रहे हैं कि जब तक यूपी का चुनाव करीब आएगा तब तक स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी बताते हैं कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है.

लगातार पदाधिकारी और कार्यकर्ता मैदान पर रहे हैं. जिला अध्यक्षों के साथ संगठन की बैठक होती रही है और उन्हें दिशा-निर्देश दिए जाते रहे हैं. 2012 में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन 2017 में चुनाव मैदान में नहीं उतरे थे. इस बार पार्टी दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी.

lok janshakti party
लोजपा का यूपी फतह की तैयारी.


यह भी पढ़ें: सियासी शोर के बीच JDU में 'खामोशी', कहीं RCP सिंह की जगह कुशवाहा की ताजपोशी की तैयारी तो नहीं?

जीत का है भरोसा
मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र से तैयारी कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी के संभावित उम्मीदवार सूर्य दत्त पांडेय बताते हैं कि वह लगातार कार्यक्षेत्र में रहे हैं और जमकर तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी और इस बार जीत भी दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.