पटना/नई दिल्ली: नई दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (LJPR National executive meeting) में चिराग पासवान की मौजूदगी में 6 प्रस्ताव पास किए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के विचारों के मुताबिक समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ना है. ये डेढ़ दो साल हमारी पार्टी और मेरे लिए कठिन थे. कई साथियों ने पार्टी को तोड़ने का काम किया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हर राज्य के पदाधिकारी मौजूद हैं. अंडमान से उत्तर पूर्व तक हर राज्य से संगठन के लोग आए हैं. कुछ लोगों ने संगठन तोड़ने की कोशिश की लेकिन बिना अपना धैर्य खोए मैं अपने काम में लगा हूं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में LJPR राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चिराग समेत सभी सदस्यों ने ली शपथ
-
आज " राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक " में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी की उपस्तिथि में ध्वनिमत से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया। pic.twitter.com/JwfHjYrm1K
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज " राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक " में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी की उपस्तिथि में ध्वनिमत से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया। pic.twitter.com/JwfHjYrm1K
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 17, 2022आज " राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक " में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी की उपस्तिथि में ध्वनिमत से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया। pic.twitter.com/JwfHjYrm1K
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 17, 2022
बिहार से बाहर गुजरात में भी उतारेंगे उम्मीदवार: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जनाधार बढ़ा है. चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों को संदेश देते हुए संबोधित किया कि वो सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं रहना चाहते. झारखंड और राजस्था में भी हमने कोशिश की. दक्षिण और पश्चिम बंगाल में भी हमारी पार्टी पहुंचे. चिराग ने ऐलान किया कि एलजेपीआर गुजरात में भी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए सूरत और राजकोट में दौरे भी हुए हैं. सूची तैयार करने पर काम शुरू हो चुका है. गुजरात में कितनी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसपर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही तय हो जाएगा. इस सियासी मुद्दे पर चर्चा जारी है.
हिमाचल में भी संगठन का काम तेजी से आगे बढ़ा है. हिमाचल विधानसभा का भी चुनाव लड़ने का सुझाव पार्टी की तरफ से आया है. इस बैठक का उद्देश्य चुनाव की तैयारी और संगठन को मजबूत करना है. हम गुजरात में भी चुनाव लड़ेंगे. कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे इसके लिए हमारी पार्टी के साथ चर्चा चल रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 6 प्रस्ताव भी पास किए गए हैं.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
6 प्रस्ताव पास: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी ने 6 प्रस्तावों को पास किया. पहले प्रस्ताव में दिवंगत नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न देने का है. जबकि बिहार के हर जिले में रामविलास पासवान जी (LJP Founder Ramvilas Paswan) की मूर्ति लगाए जाने का दूसरा प्रस्ताव है. तीसरे प्रस्ताव में राष्ट्रीय युवा आयोग गठन किए जाने को लेकर है. वहीं चौथे प्रस्ताव में न्यायपालिका के जजों की नियुक्ति indian judicial service के जरिए करने की मांग की गई है. ताकि सारे वर्गों के लोग शामिल हो सकें. इस तरह कुल छह प्रस्तावों पर दिल्ली कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लगी है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पास हुए 6 प्रस्ताव
- रामविलास पासवान को भारत रत्न दिया जाये.
- रामविलास पासवान की बिहार के हर जिले में मूर्ति स्थापित हो.
- देश में एक राष्ट्रीय युवा आयोग गठित किया जाए.
- भारत न्यायिक सेवा प्रणाली को जल्द लागू किया जाए.
- एलजेपीआर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है.
- पार्टी की भागीदारी तथा गठबंधन पर फैसला लेने के लिए चिराग अधिकृत
हम किसी की B टीम नहीं: चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनकी राजनीति सकारात्मक है. राज्यों के हित के मुद्दे वो उठाते रहेंगे. किसी के विरोध में नहीं हैं. हां, नीतीश के गठबंधन को उनका कभी भी समर्थन नहीं रहेगा. चिराग ने स्पष्ट किया कि वो ना तो किसी की A टीम हैं और ना ही किसी की B टीम.