ETV Bharat / state

छठमय हुआ बिहार, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य - arghya to astachalgami bhagwan bhaskar

बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे भक्ति भाव से मनाया जा रहा है. व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर दिया है. व्रती अब अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. कल सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व का विधिवत समापन हो जाएगा.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:48 PM IST

पटना: छठ महापर्व की छठा पूरे देश के साथ ही बिहार में खास तौर पर देखने को मिल रही है. छठमहापर्व के दूसरे दिन की पूजा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गई है. पूरे प्रदेश में अलग अलग घाटों से ऐसा ही नजारा देखने को मिला. स्थान अलग अलग जरुर हैं पर तस्वीरें एक जैसी देखने को मिल रही हैं. घाटों को सजाया संवारा गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के तहत लोगों से अपील भी की जा रही है कि वो घर से ही छठी मइया की आराधाना करें.

सीएम हाउस में छठ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सीएम आवास में आयोजित छठ पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्त होते भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपने हाथों से व्रती को अर्घ्य दिया.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कल उदीयमान सूर्य को देंगे अर्घ्य

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य
राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड के विभिन्न तालाबों एवं घाटों की तैयारियां पूजा समितियों और प्रशासन की ओर से की गई. कोविड 19 को देखते हुए तमाम तैयारियां की गईं. महादेव रोड स्थित प्राचीन बाबा बिटेश्वनाथ मंदिर में भी छठ पूजा की तैयारी खास तरीके से की गई है. सिकंदरपुर स्थित माचा स्वामी आश्रम के प्रांगण में बने तालाब में लगभग 21 वर्षों से छठ व्रतियों के पूजा करने के लिये तैयारियां की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना में प्रशासन के आदेशों का पालन किया गया. मास्क और सेनेटाइजर जैसे कई सुविधाओं का छठ व्रतियों के लिए इंतजाम किया गया. वहीं सीसीटीवी कैमरों के मदद से लोगों पर नजर भी रखी जा रही है.

छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य
छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य
बांका जिला के चांदन प्रखंड अंतर्गत बजरंग दल के सदस्यों ने एकजुट होकर छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य शुरू होने के पूर्व प्रखंड के छठ घाटों सहित संपूर्ण रास्ते की सफाई की. छठ में साफ सफाई का नियम धर्म का बहुत पालन किया जाता है. ऐसे में बजरंग दल के सदस्यों ने अपने हाथों में झाड़ू ले पूरे रास्ते की सफाई करते हुए उस पर पानी छिड़काव करने की व्यवस्था किया.

कल के अर्घ्य की तैयारी में जुटे व्रती
कल के अर्घ्य की तैयारी में जुटे व्रती

कल के अर्घ्य की तैयारी में जुटे व्रती
आज पहला अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठ व्रती कल सुबह के अर्घ्य की तैयारी में जुट गये हैं. लखीसराय जिले के सभी घाटों का आज स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने निरीक्षण किया और कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश भी दिये.

लोगों ने किया घाटों का निर्माण
गया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थानीय लोगों के द्वारा आपसी सहयोग से डेढ़ किलोमीटर लंबा घाट बनाया गया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लोग छठ पूजा को संपन्न कर सकें. यहां 15 वॉच टावर, 20 चेंजिंग रूम और सुरक्षा के दृष्टिकोण से 100 वोलेंटियर को नियुक्त किया गया है.

कोरोना काल में छठ पूजा
भभुआ शहर में कुल 7 घाट बनाया गये, जहां जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. ताकि कल सुबह भी लोगों को परेशानी ना हो. शहर के प्रसिद्ध राजेंद्र सरोवर घाट पर भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

घाटों को सजाया गया
कल उदीयमान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

छठ व्रती व्यवस्थाओं से दिखे खुश
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र की राजद विधायक रेखा देवी ने छठ व्रतियों कि सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान मनीचक तालाब घाट पर छठव्रतियों के ठहरने के दौरान उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश मंदिर कमेटी के लोगों को दिया गया. गौरतलब है कि छठ पूजा को लेकर मसौढ़ी समेत कई जगहों पर घाटों का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर एतिहासिक मणिचक छठ घाट पर साफ-सफाई सजावट देखने को मिले.

पटना: छठ महापर्व की छठा पूरे देश के साथ ही बिहार में खास तौर पर देखने को मिल रही है. छठमहापर्व के दूसरे दिन की पूजा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गई है. पूरे प्रदेश में अलग अलग घाटों से ऐसा ही नजारा देखने को मिला. स्थान अलग अलग जरुर हैं पर तस्वीरें एक जैसी देखने को मिल रही हैं. घाटों को सजाया संवारा गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के तहत लोगों से अपील भी की जा रही है कि वो घर से ही छठी मइया की आराधाना करें.

सीएम हाउस में छठ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सीएम आवास में आयोजित छठ पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्त होते भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपने हाथों से व्रती को अर्घ्य दिया.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कल उदीयमान सूर्य को देंगे अर्घ्य

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य
राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड के विभिन्न तालाबों एवं घाटों की तैयारियां पूजा समितियों और प्रशासन की ओर से की गई. कोविड 19 को देखते हुए तमाम तैयारियां की गईं. महादेव रोड स्थित प्राचीन बाबा बिटेश्वनाथ मंदिर में भी छठ पूजा की तैयारी खास तरीके से की गई है. सिकंदरपुर स्थित माचा स्वामी आश्रम के प्रांगण में बने तालाब में लगभग 21 वर्षों से छठ व्रतियों के पूजा करने के लिये तैयारियां की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना में प्रशासन के आदेशों का पालन किया गया. मास्क और सेनेटाइजर जैसे कई सुविधाओं का छठ व्रतियों के लिए इंतजाम किया गया. वहीं सीसीटीवी कैमरों के मदद से लोगों पर नजर भी रखी जा रही है.

छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य
छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य
बांका जिला के चांदन प्रखंड अंतर्गत बजरंग दल के सदस्यों ने एकजुट होकर छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य शुरू होने के पूर्व प्रखंड के छठ घाटों सहित संपूर्ण रास्ते की सफाई की. छठ में साफ सफाई का नियम धर्म का बहुत पालन किया जाता है. ऐसे में बजरंग दल के सदस्यों ने अपने हाथों में झाड़ू ले पूरे रास्ते की सफाई करते हुए उस पर पानी छिड़काव करने की व्यवस्था किया.

कल के अर्घ्य की तैयारी में जुटे व्रती
कल के अर्घ्य की तैयारी में जुटे व्रती

कल के अर्घ्य की तैयारी में जुटे व्रती
आज पहला अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठ व्रती कल सुबह के अर्घ्य की तैयारी में जुट गये हैं. लखीसराय जिले के सभी घाटों का आज स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने निरीक्षण किया और कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश भी दिये.

लोगों ने किया घाटों का निर्माण
गया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थानीय लोगों के द्वारा आपसी सहयोग से डेढ़ किलोमीटर लंबा घाट बनाया गया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लोग छठ पूजा को संपन्न कर सकें. यहां 15 वॉच टावर, 20 चेंजिंग रूम और सुरक्षा के दृष्टिकोण से 100 वोलेंटियर को नियुक्त किया गया है.

कोरोना काल में छठ पूजा
भभुआ शहर में कुल 7 घाट बनाया गये, जहां जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. ताकि कल सुबह भी लोगों को परेशानी ना हो. शहर के प्रसिद्ध राजेंद्र सरोवर घाट पर भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

घाटों को सजाया गया
कल उदीयमान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

छठ व्रती व्यवस्थाओं से दिखे खुश
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र की राजद विधायक रेखा देवी ने छठ व्रतियों कि सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान मनीचक तालाब घाट पर छठव्रतियों के ठहरने के दौरान उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश मंदिर कमेटी के लोगों को दिया गया. गौरतलब है कि छठ पूजा को लेकर मसौढ़ी समेत कई जगहों पर घाटों का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर एतिहासिक मणिचक छठ घाट पर साफ-सफाई सजावट देखने को मिले.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.