ETV Bharat / state

लॉकडाउन का 13वां दिन : 1.80 लाख प्रवासियों की स्क्रीनिंग जारी - भारत में कोरोना वायरस के मामले

कोरोना संक्रमण के खतरों से हिंदुस्तान से लेकर दुनिया भर के देश परेशान हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसके चलते 14 अप्रैल तक देश पूरी तरह से लॉकडाउन है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:13 AM IST

पटना: आज लॉकडाउन का 13वां दिन है. वहीं, कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. बता दें कि बिहार में अबतक 32 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इनमें से 1 की मौत हो चुकी है.

बता दें कि 22 मार्च के बाद अन्य राज्यों से बिहार लौटे 1.80 लाख प्रवासियों की स्क्रीनिंग जारी है. पहले मुंबई से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद केरल, तमिलनाडु तथा दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. यह काम 6 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, राज्य के 3200 क्वारेंटाइन सेंटर में 27 हजार लोग रखे गए हैं. इन सभी को 14 दिनों तक के लिए रखा गया है. जरूरत पड़ने पर इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

लॉकडाउन को लेकर लिए गए फैसलों की हुई समीक्षा

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन को लेकर लिए गए फैसलों की समीक्षा की. सीएम आवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने आला अधिकारियों से राशन कार्ड धारियों के बारे में पूरी रिपोर्ट ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने लोगों के राशन कार्ड के आवेदन अस्वीकृत हो गए हैं या पेंडिंग है उन सभी आवेदनों की फिर से समीक्षा करें. स्वीकृत होने के बाद भी जिन्हें राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया है उन्हें भी जांच के उपरांत तुरंत कार्ड दें.

लाभुकों को तुरंत राशि भेजने का निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बिहार के जो लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें भी प्रति व्यक्ति ₹1000 की राशि विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाये. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्य राज्यों में फंसे बिहार के जो भी लोग आवेदन दे रहे हैं, उसकी जांच कर सहायता राशि उनके खातों में तुरंत भेजी जाए.

सीएम ने कहा घबराने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार हर स्तर पर सहायता के लिए पूरी तरह तत्पर है. सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है. संकट की इस घड़ी में बिहार सरकार सभी के साथ है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें. अपने घरों के अंदर रहें. अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें.

ग्रामीण विकास विभाग: 50 करोड़ राशि का किया आवंटन

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना माहामारी को हराने के लिए सरकार दिनरात कार्य कर रही है. वित्तीय वर्ष 2002-21 के लिए सरकार ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत 150 करोड़ रुपए का बजट बनाया है. लेकिन, कोरोना चुनौती का सामना करने के लिए मंत्रालय ने 49 करोड़ 50 लाख की राशि तत्काल निर्गत की गई है.

मानो जैसे देश में दीपावली आ गयी

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे भारतवर्ष में लोग एकजुट होकर रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए दीप जलाए. ऐसा लग रहा था जैसे देश में दीपावली आ गयी हो. किसी के हाथ में दीप तो किसी के हाथ में मोबाईल तो कोई टॉर्च की रोशनी से ही एकजुटता का संदेश दे रहा था.

तेजप्रताप ने राबड़ी के साथ जलाई लालटेन

नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रकाश संकल्प में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार भी शामिल हुआ. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी साथ खड़े नजर आये.

राजद नेताओं ने जलाई लालटेन

राजद नेताओं ने भी पीएम की अपील मानी. नालंदा में राजद नेता अरुणेश यादव ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर लॉलटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया. राजद नेता ने कहा कि जहां सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोमबती और दीप जला रहे हैं वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीएम की मुहिम को सपोर्ट करता है.

सीवान: क्वोरंटीन सेंटर पर हंगामा और तोड़फोड़

बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों के लिए बनाए गए एक क्वारंटीन सेंटर पर कुछ लोगों ने रविवार को हंगामा किया और वहां के फर्नीचरों को तोड़ दिया. इस दौरान लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों से दुर्व्यवहार भी किया. इस मामले की एक प्राथमिकी रविवार को रघुनाथपुर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

लॉकडाउन : जमुई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन पूरे देश में लागू है. जिले में लॉकडाउन को लेकर सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन में दिख रही है. रविवार की शाम अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया.

कोरोना: हाथों की उंगलियों पर चित्रकारी

फारबिसगंज कॉलेज के बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार भी चित्रकला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार ने रविवार को अपने हाथों व उंगलियों का इस्तेमाल कर पेपर के बने पपेट (कठपुतली) से लोगों को बचाव के लिये घर मे रहें, स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें का चित्रकला प्रदर्शित किया.

पटना: आज लॉकडाउन का 13वां दिन है. वहीं, कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. बता दें कि बिहार में अबतक 32 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इनमें से 1 की मौत हो चुकी है.

बता दें कि 22 मार्च के बाद अन्य राज्यों से बिहार लौटे 1.80 लाख प्रवासियों की स्क्रीनिंग जारी है. पहले मुंबई से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद केरल, तमिलनाडु तथा दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. यह काम 6 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, राज्य के 3200 क्वारेंटाइन सेंटर में 27 हजार लोग रखे गए हैं. इन सभी को 14 दिनों तक के लिए रखा गया है. जरूरत पड़ने पर इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

लॉकडाउन को लेकर लिए गए फैसलों की हुई समीक्षा

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन को लेकर लिए गए फैसलों की समीक्षा की. सीएम आवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने आला अधिकारियों से राशन कार्ड धारियों के बारे में पूरी रिपोर्ट ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने लोगों के राशन कार्ड के आवेदन अस्वीकृत हो गए हैं या पेंडिंग है उन सभी आवेदनों की फिर से समीक्षा करें. स्वीकृत होने के बाद भी जिन्हें राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया है उन्हें भी जांच के उपरांत तुरंत कार्ड दें.

लाभुकों को तुरंत राशि भेजने का निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बिहार के जो लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें भी प्रति व्यक्ति ₹1000 की राशि विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाये. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्य राज्यों में फंसे बिहार के जो भी लोग आवेदन दे रहे हैं, उसकी जांच कर सहायता राशि उनके खातों में तुरंत भेजी जाए.

सीएम ने कहा घबराने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार हर स्तर पर सहायता के लिए पूरी तरह तत्पर है. सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है. संकट की इस घड़ी में बिहार सरकार सभी के साथ है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें. अपने घरों के अंदर रहें. अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें.

ग्रामीण विकास विभाग: 50 करोड़ राशि का किया आवंटन

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना माहामारी को हराने के लिए सरकार दिनरात कार्य कर रही है. वित्तीय वर्ष 2002-21 के लिए सरकार ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत 150 करोड़ रुपए का बजट बनाया है. लेकिन, कोरोना चुनौती का सामना करने के लिए मंत्रालय ने 49 करोड़ 50 लाख की राशि तत्काल निर्गत की गई है.

मानो जैसे देश में दीपावली आ गयी

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे भारतवर्ष में लोग एकजुट होकर रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए दीप जलाए. ऐसा लग रहा था जैसे देश में दीपावली आ गयी हो. किसी के हाथ में दीप तो किसी के हाथ में मोबाईल तो कोई टॉर्च की रोशनी से ही एकजुटता का संदेश दे रहा था.

तेजप्रताप ने राबड़ी के साथ जलाई लालटेन

नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रकाश संकल्प में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार भी शामिल हुआ. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी साथ खड़े नजर आये.

राजद नेताओं ने जलाई लालटेन

राजद नेताओं ने भी पीएम की अपील मानी. नालंदा में राजद नेता अरुणेश यादव ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर लॉलटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया. राजद नेता ने कहा कि जहां सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोमबती और दीप जला रहे हैं वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीएम की मुहिम को सपोर्ट करता है.

सीवान: क्वोरंटीन सेंटर पर हंगामा और तोड़फोड़

बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों के लिए बनाए गए एक क्वारंटीन सेंटर पर कुछ लोगों ने रविवार को हंगामा किया और वहां के फर्नीचरों को तोड़ दिया. इस दौरान लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों से दुर्व्यवहार भी किया. इस मामले की एक प्राथमिकी रविवार को रघुनाथपुर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

लॉकडाउन : जमुई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन पूरे देश में लागू है. जिले में लॉकडाउन को लेकर सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन में दिख रही है. रविवार की शाम अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया.

कोरोना: हाथों की उंगलियों पर चित्रकारी

फारबिसगंज कॉलेज के बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार भी चित्रकला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार ने रविवार को अपने हाथों व उंगलियों का इस्तेमाल कर पेपर के बने पपेट (कठपुतली) से लोगों को बचाव के लिये घर मे रहें, स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें का चित्रकला प्रदर्शित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.