पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे 21 दिन के लॉकडाउन का आज 10वां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर कोरोना से संबंधित स्थिति का जायजा लिया. वहीं, पीएम मोदी आज 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे.
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच गुरुवार को पांच लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 पहुंच गई है.
डॉक्टर ने दी जानकारी
बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार को राज्य में 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें गोपालंगज के 2 और सारण, गया और नालंदा से 1-1 मरीज शामिल हैं. गोपालगंज के दोनों मरीज सऊदी अरब से लौटे बताए जा रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित, मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, जबकि तीन मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
नीतीश ने राशन कार्डधारियों के खाते में डाले 184 करोड़
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक बैठक की. एक अणे मार्ग स्थित संवाद भवन में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए सीएम ने अहम फैसला किया. मुख्यमंत्री ने राशन कार्डधारी हर परिवार को सहायता राशि के तौर पर 1 हजार रुपये सीधे सबके बैंक खाते में डाल दिेए. मुख्यमंत्री ने डीबीटी के जरिए 184 करोड़ 8 लाख 54 हजार की राशि का भुगतान किया.
बिहार में बाहर से 1.74 लाख लोग पहुंचे : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए और राज्य में कोरोना वायरस को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से बिहार आए लोगों को स्थानीय स्तर पर चिन्हित किया गया है. ऐसे 1 लाख 74 हजार 470 लोग हैं, जिनमें 12 हजार 51 विदेशी के रूप में देश के बाहर से आए हुए लोग शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आए सभी लोगों को होम कोरंटाइन में रखा गया है. खासकर विदेश से आए लोगों की जांच कराई जा रही है.
तबलीगी जमात के 55 लोगों के पहचान की कोशिश
इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'तबलीगी जमात के कारण जो सबसे बड़ी समस्या आई है, उसके बारे में हमलोगों ने पता किया है. तबलीगी जमात के 112 लोगों की सूचियां हमलोगों को प्राप्त हुई हैं, जिसमें से बिहार के 12 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें से कई लोग बिहार के बाहर ठहरे हुए हैं. 55 लोगों के पहचान की कोशिश की जा रही है, जिससे उनकी जांच हो सके.'
नियमित जारी है मालगाड़ियों का परिचालन
21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई कमी ना हो इसके लिए रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे टर्मिनल पर खाद्य सामग्री, नमक, चीनी और प्याज जैसे दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री की अनलोडिंग जारी है.
सख्ती के बाद सब्जी मंडी में मेंटेन हुई सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की सख्ती के बाद राजधानी की सब्जी मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन देखा गया. बता दें कि कल ही एक आदेश जारी कर कहा गया था कि लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडियों में काफी भीड़ देखी जा रही है. कहा गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद प्रशासन की तरफ से मुहिम चलाई गई, जिसका असर देखने को मिला. सब्जी मंडी में जब ईटीवी भारत की टीम पड़ताल करने पहुंची तो सब्जी बेचने वाले ठेलों के बीच भी काफी दूरी दिखाई दी. वहीं, सब्जी खरीदने आए ग्राहकों में भी सजगता देखने को मिली.
मुजफ्फपुर : अब ऑनलाइन पूरा कराया जाएगा सिलेबस
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन से जिले कि शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. इसके मद्देनजर मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय में जल्द ही छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएगी. सभी छात्रों को ई-मेल से स्टडी मैटेरियल मुहैया कराया जाएगा.
भागलपुर: लेडी डॉक्टर ने कार कवर से बनाया Corona Kit
पूरे देश के हेल्थ सिस्टम में डॉक्टरों की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की मांग की जा रही है. इसी बीच भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ऑब्स एंड गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रो. डॉ. गीता रानी ने नई खोज की. उन्होंने खुद को संक्रमण से बचाने के लिए एयर प्रूफ मटेरियल से इक्विपमेंट तैयार किया है. जिसे धोना और पहनना काफी आसान है और इससे संक्रमण से खुद को बचाने की कोशिश की जा सकती है. गीता रानी ने ये किट कार के कवर से खुद और अपने पति के लिए किट तैयार किया है. इसे पहन कर उन्होंने ड्यूटी भी की.