पटना: बिहार में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है और काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. शनिवार को बिहार में 3 हजार 521 रिकॉर्ड तोड़ मामले मिले हैं. दूसरी ओर बढ़ता संक्रमण देख सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. इसको लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है. बावजूद इसके पटना के तमाम इलाकों में इन नियम कानूनों का उल्लंघन हो रहा है.
पटना के बाजारों में देखा जा रहा है कि लोग काफी संख्या में पहुंच जाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शनिवार को भी पटना के सभी सब्जी बाजार और फल बाजार का हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ईटीवी भारत की टीम ने पटना के चितकोहरा बाजार, मीठापुर, पुलिसलाइन जाकर स्थिति का जायजा लिया.
बिना मास्क के दिखे दुकानदार
पटना के प्रमुख बाजारों का हाल चिंतनीय है. कई दुकानदार और विक्रेता बिना मास्क के नजर आए. वहीं, ग्राहकों में भी कोरोना को लेकर उदासीनता देखने को मिली. बिना मास्क के ऐसे कई ग्राहक दिखे, जो सामान खरीद रहे थे. इतना ही नहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं.
![बाजार में दिखी गैदरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-people-in-patna-market-not-following-guidelines-pkg-bh10042_01082020202604_0108f_02642_70.jpg)
- जिला प्रशासन और बिहार सरकार की तरफ से कोई देखने और टोकने वाला भी. लोग आराम से सभी नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अगर इस तरीके की लापरवाही बरती जाएगी, तो बिहार में स्थिति बद से बदतर हो सकती है.
पटना में कोरोना
- पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 358 पहुंच गई है.
- पटना डीएम कुमार रवि कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
- वहीं, जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- पटना कोरोना हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है.