पटना: लॉक डाउन के दूसरे चरण के दौरान बेली रोड में सन्नाटा देखा जा रहा है. वैसे पुलिस की सख्ती भी काफी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह अनावश्यक काम से निकलने वालों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है. वैसे लोगों से आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है जो बगैर काम के बाहर घूम रहे हैं.
बता दें कि पटना में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कई मुहल्ले में आवाजाही पर रोक लगाई है और इसका असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है. बेली रोड में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग पूरी तरह से लॉक डाउन को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना में सबसे बड़ी सड़क पर पूरी तरह से सन्नाटा देखा जा रहा है, साथ ही पुलिस चौकन्नी दिख रही है.
बिहार में 74 कोरोना पॉजिटिव केस
सरकार ने शहर को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटने की बात कही थी. पहले से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन में कुछ न कुछ छूट मिलेगी. लेकिन एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद राजधानी वासियों को निराशा हाथ लगी है और लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. बता दें कि बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 है. जिसमें एक की मौत हो चुकी है.