पटनाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर लगे लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. लॉकडाउन के कारण राजधानी के कारगिल चौक पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के सभी चौक चौराहा पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.
लॉकडाउन का पलन कराने के लिए पुलिस लोगों से सख्ती से निपट रही है. जो लोग मास्क लगाकर घर से बार नहीं निकल रहे हैं, प्रशासन उनका चलान काट रहा है.
राज्य के 14 जिलों में भी लॉक डाउन
पटना के डगकबंगला चौराहा के बाद सबसे व्यस्त रहने वाला कारगिल चौक लॉकडाउन को लेकर पूरी तरह से खाली है, बिहार में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसको ध्यान में रखकर राज्य के 14 जिलों में सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14 हजार 330, अब तक 109 की मौत
बिहार में कहर बनकर बरस रहा कोरोना
बता दें कि कोरोना संक्रमण बिहार में कहर बनकर बरस रहा है. लगातार मरीजों के जो आंकड़े आ रहे हैं, वो काफी चौकाने वाले हैं. राज्य मे संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार से अधिक हो गई है. जबकि इस महामारी से 109 लोगों की मौत हो गई है. अब देखना यह है कि 7 दिनों के लगे इस लॉकडाउन से संक्रमण कितना कम होता है.