ETV Bharat / state

Bihar Politics: विपक्षी एकता की बैठक के बाद NDA का शक्ति प्रदर्शन, बिहार के इन दलों को मिला न्योता - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पक्ष और विपक्ष तैयारी में जुटी हुई है. राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक हुई थी. जिसमें 15 से ज्यादा दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. अब बीजेपी भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. दिल्ली में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक होने वाली है. जिसके लिए बिहार के कई दलों को न्योता मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे चिराग और मांझी
दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे चिराग और मांझी
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:54 AM IST

एनडीए की बैठक में शामिल होंगे चिराग और मांझी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीते महीने 23 जून को विपक्षी एकता को धार देने के लिए राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा. 15 से ज्यादा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में अगली बैठक की तारीख मुकर्रर हुई. इधर अब विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी भी जवाबी कार्यवाही की तैयारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan फिर बनेंगे NDA का हिस्सा, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बोले- 'जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी उसके बाद..'

दिल्ली में होगी एनडीए की बैठक: दिल्ली में एनडीए की बैठक में तमाम सहयोगी दलों को आमंत्रित किया गया है. बिहार के क्षेत्रीय दलों को भी बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. कुछ दलों को तो बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. लेकिन कुछ दलों को इंतजार करना पड़ रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. चिराग पासवान के बैठक में शामिल होने की संभावना भी है.

लोजपा के दोनों गुट को न्योता: चाचा पशुपति पारस केंद्र में मंत्री हैं. एनडीए की बैठक में वह भी शामिल होंगे. हम पार्टी को भी बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री संतोष सुमन भी बैठक में हिस्सा लेंगे. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को अब तक बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है. उपेंद्र कुशवाहा बैठक में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. वीआईपी पार्टी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. मुकेश साहनी को भी बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है.

18 जलाई को होगी एनडीए की बैठक: 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों का बैठक होना है. उससे पहले 13 जुलाई को तमाम दलों के नेताओं को दिल्ली में रहने को कहा गया है. 13 जुलाई को तमाम क्षेत्रीय दलों के नेताओं के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बातचीत होगी. गठबंधन में आने के लिए दलों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं. इस बिंदु पर विमर्श किया जाएगा और फिर 18 तारीख की बैठक का स्वरूप तय होगा. जहां तक मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी का सवाल है तो 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम होगा. तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मुकेश साहनी भविष्य की रणनीतियों को आकार देंगे.

"हमारी पार्टी को एनडीए के बैठक में शामिल होने का न्योता मिला है. हमारे नेता चिराग पासवान चाहते हैं कि बैठक से पहले तमाम मुद्दों पर विमर्श कर लिया जाए. लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव में सीटों के बंटवारा का फार्मूला क्या होगा. इन सब मुद्दों पर अगर सहमति बन जाती है तो गठबंधन मजबूत होगा."- प्रो विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

"जब तक हमारी पार्टी महागठबंधन में थी, तब तक महागठबंधन मजबूत था. लेकिन जब से हमने महागठबंधन का साथ छोड़ा है. तब से महागठबंधन का ग्राफ लगातार गिर रहा है. अब हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं और हमारे नेता एनडीए के बैठक में शामिल होंगे. जो भी आदेश नेताओं के द्वारा मिलेगा, उसे हमलोग पालन करेंगे."- विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हम

"हम फिलहाल किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. लिहाजा हमारी पार्टी एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी."- इंजीनियर हेमंत कुमार, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनता दल

"फूलन देवी के शहादत दिवस के मौके पर हमारे नेता मुकेश साहनी भविष्य की रणनीतियों का खुलासा करेंगे."- देव ज्योति, पार्टी प्रवक्ता, वीआईपी

एनडीए की बैठक में शामिल होंगे चिराग और मांझी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीते महीने 23 जून को विपक्षी एकता को धार देने के लिए राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा. 15 से ज्यादा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में अगली बैठक की तारीख मुकर्रर हुई. इधर अब विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी भी जवाबी कार्यवाही की तैयारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan फिर बनेंगे NDA का हिस्सा, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बोले- 'जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी उसके बाद..'

दिल्ली में होगी एनडीए की बैठक: दिल्ली में एनडीए की बैठक में तमाम सहयोगी दलों को आमंत्रित किया गया है. बिहार के क्षेत्रीय दलों को भी बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. कुछ दलों को तो बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. लेकिन कुछ दलों को इंतजार करना पड़ रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. चिराग पासवान के बैठक में शामिल होने की संभावना भी है.

लोजपा के दोनों गुट को न्योता: चाचा पशुपति पारस केंद्र में मंत्री हैं. एनडीए की बैठक में वह भी शामिल होंगे. हम पार्टी को भी बैठक में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री संतोष सुमन भी बैठक में हिस्सा लेंगे. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को अब तक बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है. उपेंद्र कुशवाहा बैठक में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. वीआईपी पार्टी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. मुकेश साहनी को भी बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है.

18 जलाई को होगी एनडीए की बैठक: 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों का बैठक होना है. उससे पहले 13 जुलाई को तमाम दलों के नेताओं को दिल्ली में रहने को कहा गया है. 13 जुलाई को तमाम क्षेत्रीय दलों के नेताओं के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बातचीत होगी. गठबंधन में आने के लिए दलों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं. इस बिंदु पर विमर्श किया जाएगा और फिर 18 तारीख की बैठक का स्वरूप तय होगा. जहां तक मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी का सवाल है तो 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम होगा. तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मुकेश साहनी भविष्य की रणनीतियों को आकार देंगे.

"हमारी पार्टी को एनडीए के बैठक में शामिल होने का न्योता मिला है. हमारे नेता चिराग पासवान चाहते हैं कि बैठक से पहले तमाम मुद्दों पर विमर्श कर लिया जाए. लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव में सीटों के बंटवारा का फार्मूला क्या होगा. इन सब मुद्दों पर अगर सहमति बन जाती है तो गठबंधन मजबूत होगा."- प्रो विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

"जब तक हमारी पार्टी महागठबंधन में थी, तब तक महागठबंधन मजबूत था. लेकिन जब से हमने महागठबंधन का साथ छोड़ा है. तब से महागठबंधन का ग्राफ लगातार गिर रहा है. अब हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं और हमारे नेता एनडीए के बैठक में शामिल होंगे. जो भी आदेश नेताओं के द्वारा मिलेगा, उसे हमलोग पालन करेंगे."- विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हम

"हम फिलहाल किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. लिहाजा हमारी पार्टी एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी."- इंजीनियर हेमंत कुमार, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनता दल

"फूलन देवी के शहादत दिवस के मौके पर हमारे नेता मुकेश साहनी भविष्य की रणनीतियों का खुलासा करेंगे."- देव ज्योति, पार्टी प्रवक्ता, वीआईपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.