पटना: एलजेपी कार्यालय में बिहार संगठन के पुनर्गठन और राज्य के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान संगठन को चुस्त दुरुस्त करने और मौजूदा राजनीतिक हालात की समीक्षा और चर्चा की गई. इस बैठक में एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज मौजूद रहे.
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में उनके परिजनों से कल मुलाकात करने जाएंगे. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार के रवैये से लगता है कि कभी भी सरकार गिर सकती है. इस वजह से हम सभी को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्णय लिया है.
क्या कहते हैं लोजपा के पूर्व प्रधान महासचिव
लोजपा के पूर्व प्रधान महासचिव और कमेटी के मेंबर शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर लोजपा के 136 कैंडिडेट और वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लोजपा की सभी कमेटियां भंग हो गई थी. जल्द से जल्द सभी कमेटियों का गठन करने के लिए आज 15 सदस्य टीम की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान सभी 15 सदस्यों को अलग-अलग जिले से 2 नाम जिला अध्यक्ष के नाम चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही बिहार के सभी जिलों में लोजपा द्वारा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी.