ETV Bharat / state

कोरोना संकट: LJP ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग, JDU बोली- वायरस से जंग जारी - जदयू नेता माधव आनंद

एलजेपी प्रवक्ता अभय कुमार सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश ने बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

Abhay Kumar Singh on nitish kumar
Abhay Kumar Singh on nitish kumar
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:06 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इसको लेकर एलजेपी प्रवक्ता अभय कुमार सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट में सीएम नीतीश ने बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: बोले JDU सांसद- राहुल गांधी और तेजस्वी कोरोना पर न करें राजनीति, इससे मिलकर लड़ें

"बिहार की अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, यहां तक की दवाइयों की कमी है. बिहार में कोरोना जांच की रिपोर्ट भी 5 दिन के बाद आती है. कोरोना से लड़ने में बिहार के मुख्यमंत्री पूरी तरह फेल हो चुके हैं. जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. उनकी जांच रिपोर्ट काफी दिन के बाद आयी और उनको अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था. नीतीश जब अपने करीबी विधायक को नहीं बचा पा रहे हैं, तो बिहार की 12 करोड़ जनता को कैसे बचायेंगे. रात के 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लोग ऐसे भी रात नौ बजे के बाद निकलते ही नहीं है. बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरुरत है. हमारी मांग है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह है कि बिहार को आप लोग बचा लीजिये. बिहार की 12 करोड़ जनता को अब आपसे उम्मीद है."- अभय कुमार सिंह, एलजेपी प्रवक्ता

देखें वीडियो

जदयू ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, लोजपा के आरोपों को जदयू ने पूरी तरह खारिज किया है. जदयू नेता माधव आनंद ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी दलों को साथ आना होगा. सब मिलकर लड़ेंगे तो जीत जरूर मिलेगी.

"बिहार सरकार हर संभव कदम उठा रही है. अस्पतालों में अगर किसी चीज की कमी है तो, सरकार उसको दुरुस्त करने की भी कोशिश में लगी हुई है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, पीपीई किट इत्यादि सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है"- माधव आनंद, जदयू नेता

ये भी पढ़ें: भागलपुर में नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, 2 जगहों पर रिफिलिंग प्लांट्स शुरू

स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बता दें कि बिहार में कोरोना से स्थिति बद से बदतर होते जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक दिन में एक लाख 6 हजार 156 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है. बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हजार 354 है. वहीं रिकवरी रेट 83 फीसदी है.

नयी दिल्ली/पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इसको लेकर एलजेपी प्रवक्ता अभय कुमार सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट में सीएम नीतीश ने बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: बोले JDU सांसद- राहुल गांधी और तेजस्वी कोरोना पर न करें राजनीति, इससे मिलकर लड़ें

"बिहार की अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, यहां तक की दवाइयों की कमी है. बिहार में कोरोना जांच की रिपोर्ट भी 5 दिन के बाद आती है. कोरोना से लड़ने में बिहार के मुख्यमंत्री पूरी तरह फेल हो चुके हैं. जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. उनकी जांच रिपोर्ट काफी दिन के बाद आयी और उनको अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था. नीतीश जब अपने करीबी विधायक को नहीं बचा पा रहे हैं, तो बिहार की 12 करोड़ जनता को कैसे बचायेंगे. रात के 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लोग ऐसे भी रात नौ बजे के बाद निकलते ही नहीं है. बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरुरत है. हमारी मांग है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह है कि बिहार को आप लोग बचा लीजिये. बिहार की 12 करोड़ जनता को अब आपसे उम्मीद है."- अभय कुमार सिंह, एलजेपी प्रवक्ता

देखें वीडियो

जदयू ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, लोजपा के आरोपों को जदयू ने पूरी तरह खारिज किया है. जदयू नेता माधव आनंद ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी दलों को साथ आना होगा. सब मिलकर लड़ेंगे तो जीत जरूर मिलेगी.

"बिहार सरकार हर संभव कदम उठा रही है. अस्पतालों में अगर किसी चीज की कमी है तो, सरकार उसको दुरुस्त करने की भी कोशिश में लगी हुई है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, पीपीई किट इत्यादि सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है"- माधव आनंद, जदयू नेता

ये भी पढ़ें: भागलपुर में नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, 2 जगहों पर रिफिलिंग प्लांट्स शुरू

स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बता दें कि बिहार में कोरोना से स्थिति बद से बदतर होते जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक दिन में एक लाख 6 हजार 156 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है. बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हजार 354 है. वहीं रिकवरी रेट 83 फीसदी है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.