ETV Bharat / state

चुनाव के समय में प्रत्याशी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण, प्रदेश की जनता में गुस्सा- प्रिंस राज - LJP leaders' reaction to candidate's murder

शिवहर में प्रत्याशी की हत्या को लेकर लोजपा के नेताओं ने सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि चुनाव के समय में प्रत्याशी की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश की जनता में काफी गुस्सा है.

LJP MP prince raj attack on nitish kumar regarding murder of a candidate in Shivhar
LJP MP prince raj attack on nitish kumar regarding murder of a candidate in Shivhar
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:36 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर भी लोजपा सरकार पर हमलावर है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने सरकार पर निशाना साधा है.

पेश है रिपोर्ट

चुनाव के समय में प्रत्याशी की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बताता है कि किस तरह का कानून व्यवस्था बिहार में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सिर्फ पिछले लालू राज की बात कर अपना हिसाब छुपाना चाहते हैं. इन्हें जनता को बताना चाहिए कि कोरोना महामारी के समय में इन्होंने क्या किया ? जब बिहार में बाढ़ आई तो सरकार ने क्या किया ? पिछले 5 साल में क्या कुछ जनता के लिए बिहार में किया गया है. उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए. सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.- प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा

'प्रदेश की जनता भी सरकार से नाराज'
इसके अलावा प्रिंस राज ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से किए गए ट्वीट पर भी अपनी सहमति दी और कहा कि सिर्फ तेजस्वी ही नहीं बिहार की जनता भी नीतीश कुमार से नाराज है. लोगों में इस सरकार के प्रति काफी गुस्सा है.

'सरकार की शासन व्यवस्था का खुली पोल'
लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान ने भी नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवहर में जिस तरह से प्रत्याशी की हत्या हुई है, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बिहार में किस तरह का शासन व्यवस्था है, इस घटना से सरकार की पोल खुल गई है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर भी लोजपा सरकार पर हमलावर है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने सरकार पर निशाना साधा है.

पेश है रिपोर्ट

चुनाव के समय में प्रत्याशी की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बताता है कि किस तरह का कानून व्यवस्था बिहार में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सिर्फ पिछले लालू राज की बात कर अपना हिसाब छुपाना चाहते हैं. इन्हें जनता को बताना चाहिए कि कोरोना महामारी के समय में इन्होंने क्या किया ? जब बिहार में बाढ़ आई तो सरकार ने क्या किया ? पिछले 5 साल में क्या कुछ जनता के लिए बिहार में किया गया है. उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए. सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.- प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा

'प्रदेश की जनता भी सरकार से नाराज'
इसके अलावा प्रिंस राज ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से किए गए ट्वीट पर भी अपनी सहमति दी और कहा कि सिर्फ तेजस्वी ही नहीं बिहार की जनता भी नीतीश कुमार से नाराज है. लोगों में इस सरकार के प्रति काफी गुस्सा है.

'सरकार की शासन व्यवस्था का खुली पोल'
लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान ने भी नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवहर में जिस तरह से प्रत्याशी की हत्या हुई है, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बिहार में किस तरह का शासन व्यवस्था है, इस घटना से सरकार की पोल खुल गई है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.