ETV Bharat / state

LJP विधायक का बड़ा बयान, बोले- जिस गठबंधन में पार्टी सरकार भी उसी की

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:24 PM IST

चुनावी साल में लोजपा बूथ स्तर के समस्याओं से अवगत हो रही. विधायक राजू तिवारी की मानें को पार्टी अपने मेनिफेस्टो में इन बातों का जिक्र करेगी.

लोजपा विधायक राजू तिवारी
लोजपा विधायक राजू तिवारी

पटना: बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. लोजपा एनडीए गठबंधन में रहने के बाद भी गठबंधन धर्म का पालन करती नजर नहीं आ रही है. इस बीच लोजपा विधायक राजू तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि लोजपा जिस गठबंधन में रहेगी, सरकार उसी की बनेगी.

लोजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, इस सवाल पर लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि सही मायने में गठबंधन धर्म लोजपा ही निभा रही है क्योंकि अगर हमारे गठबंधन के दल में कोई कमी है तो उसे परिवार के सदस्य अवगत नहीं करवाएंगे तो कौन करवाएगा. बिहार सरकार में कुछ कमियां हैं जिससे उनकी सहयोगी पार्टी लोजपा लगातार नीतीश कुमार को पत्र या किसी और माध्यम से अवगत करवा रही है.

चिराग पासवान लेंगे अंतिम फैसला
आगामी चुनाव में लोजपा किस गठबंधन रहेगी इसपर राजू तिवारी ने कहा कि इसका निर्णय लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. लोजपा का मानना है कि टिकट बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई समस्या एनडीए गठबंधन में नहीं है. लोकसभा में जिस तरह से पलक झपकते एनडीए गठबंधन दल ने सीटों का बंटवारा कर लिया था, ठीक उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी होगा.

संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता
संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता

गठबंधन से अलग बयान दे रही लोजपा
बता दें कि लोजपा लगतार बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं जदयू के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता संजय टाइगर की मानें तो एनडीए एकजुट है. पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें जीतने का काम एनडीए गठबंधन दल ने किया था. एक सीट हारने का जो मलाल था, उसकी कसर इस बार पूरी की जाएगी.

पटना: बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. लोजपा एनडीए गठबंधन में रहने के बाद भी गठबंधन धर्म का पालन करती नजर नहीं आ रही है. इस बीच लोजपा विधायक राजू तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि लोजपा जिस गठबंधन में रहेगी, सरकार उसी की बनेगी.

लोजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, इस सवाल पर लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि सही मायने में गठबंधन धर्म लोजपा ही निभा रही है क्योंकि अगर हमारे गठबंधन के दल में कोई कमी है तो उसे परिवार के सदस्य अवगत नहीं करवाएंगे तो कौन करवाएगा. बिहार सरकार में कुछ कमियां हैं जिससे उनकी सहयोगी पार्टी लोजपा लगातार नीतीश कुमार को पत्र या किसी और माध्यम से अवगत करवा रही है.

चिराग पासवान लेंगे अंतिम फैसला
आगामी चुनाव में लोजपा किस गठबंधन रहेगी इसपर राजू तिवारी ने कहा कि इसका निर्णय लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. लोजपा का मानना है कि टिकट बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई समस्या एनडीए गठबंधन में नहीं है. लोकसभा में जिस तरह से पलक झपकते एनडीए गठबंधन दल ने सीटों का बंटवारा कर लिया था, ठीक उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी होगा.

संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता
संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता

गठबंधन से अलग बयान दे रही लोजपा
बता दें कि लोजपा लगतार बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं जदयू के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता संजय टाइगर की मानें तो एनडीए एकजुट है. पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें जीतने का काम एनडीए गठबंधन दल ने किया था. एक सीट हारने का जो मलाल था, उसकी कसर इस बार पूरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.