पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को राजद के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर गाड़ी लगाए जाने से वीर चंद पटेल मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई गाड़ियों का फाइन काटा गया था. राजद ने इस पर आक्रोश जताते हुए कहा था कि बीजेपी और जदयू के नेता भी सड़क पर गाड़ी लगाते हैं. उसका वीडियो जारी करेंगे. बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि 'वीडियो जारी करें, कौन रोका है उनको.'
"जदयू कार्यालय के बाहर गाड़ियां नहीं लगती है. राजद के नेता कह रहे हैं कि वीडियो जारी करेंगे तो उनको रोका कौन है, जारी करें. यातायात नियम का पालन करने के लिए ही फाइन किया जाता है. अब तय स्पीड से अधिक में गाड़ी चलाने पर फाइन हो जाता है."- सुमित कुमार सिंह, मंत्री, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग
क्या है मामलाः गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पटना स्थित पार्टी दफ्तर में बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता कार्यकर्ता पहुंचे. वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ियों की कतार लग गई. आम जनता की शिकायत पर पटना ट्रैफिक एसपी वहां पहुंचे थे और रोड पर खड़ी 15 से 20 गाड़ियों का चालान उन्होंने काटा. इसको लेकर आरजेडी हमलावर है. उनका कहना है कि बीजेपी और जदयू के इशारे पर ऐसा किया गया है.
क्यों लगता है जामः बता दें कि राजद, जदयू और बीजेपी बिहार के तीनों प्रमुख दलों का कार्यालय वीरचंद पटेल पथ पर है. तीनों पार्टियों में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो इनकम टैक्स से लेकर आर ब्लॉक तक जाम की स्थिति बन जाती है. अनियंत्रित ढंग से गाड़ी लगाए जाने के कारण जाम की स्थिति और भयावह हो जाता है. जदयू में जब कोई कार्यक्रम होता है तो मिलर स्कूल मैदान में नेता और कार्यकर्ता अपनी गाड़ी की पार्किंग कर लेते हैं, लेकिन राजद और बीजेपी के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः '1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य' तेजस्वी यादव बोले- 'महागठबंधन की सरकार बन कर रहेगी' - Tejashwi Yadav