पटना: एलजेपी सांसद चिराग पासवान प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को पटना पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेवारी दी है, वह उसका निर्वहन करेंगे.
बिहार में कोई महागठबंधन नहीं- चिराग
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है, जो भी है वो जल्द टूट जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में एनडीए को बिहार में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
'बिहार का चेहरा होंगे नीतीश कुमार'
नीतीश कुमार के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने एलजेपी की तरफ से आश्वस्त देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नाम को लेकर पार्टी भी समर्थन करती है. बता दें कि चिराग पासवान प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आये हैं. आज वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे.