पटना: लोजपा ने भारत बंद में शामिल राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा है. लोजपा का कहना है कि किसान बिल का आड़ लेकर विपक्ष गंदी राजनीति कर रही है. आज के बंद में आम जनता को सोशित किया गया है. जिस तरीके से पूरा विपक्ष एक होकर किसानों को बरगलाते हुए, जनता को उल्टा पुल्टा समझा कर रोड पर उतरा है, वह निंदनीय है.
लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने आज के भारत बंद को शत प्रतिशत फ्लॉप करार देते हुए कहा कि इससे पूरी तरह से जानता को प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया है. जब केंद्र सरकार एमएसपी पर लिखित भरोसा देने पर विचार कर रही है और साथ ही साथ हर दूसरे या तीसरे दिन किसान नेताओं के साथ बैठक कर रही है. तो इतना उतावला होकर आम जनता को क्यों कष्ट दे कर भारत बंद जैसा कदम उठाया जा रहा है.
भारत बंद में दोहरी मार
वहीं एक तरफ जहां कोरोना वैश्विक माहामारी के कारण देश भर के व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, किसानों के इस भारत बंद से उन्हें दोहरी चोट पड़ी है. देश भर के व्यापारियों को इस बंद के कारण करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. लोजपा केन्द्र की कृषि बिल का पूर्ण रूप से समर्थन करती है.