पटना: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने 36 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पत्र पर मुहर लगा दी है. पार्टी ने नए और पुराने लोगों को मिलाकर जिला अध्यक्षों की सूची तैयार की है. हालांकि संगठन के हिसाब से लोजपा में 42 जिला अध्यक्ष होते हैं, लेकिन फिलहाल 36 नामों की सूची जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः चिराग को बड़ा झटका, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को मिली करारी हार के बाद प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया था. हालांकि फिर से बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्षों की नई सूची तैयार की गई है. जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुहर लगा दी है.
राकेश कुमार सिंह को पटना पूर्वी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं, चंदन यादव को पटना पश्चिमी की जिम्मेदारी दी गई है. लोजपा के सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार जल्दी लोजपा के द्वारा नई कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में नए और पुराने मेंबर को रखा जाएगा.