पटना: लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की जा रही है कि एलजेपी के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की जो सीट खाली हुई है. वह उनकी धर्मपत्नी रीना पासवान को दी जाए. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
'स्वर्गीय रामविलास पासवान की धर्मपत्नी को दिया जाए राज्यसभा सीट'
एलजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वर्गीय राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा सीट दिये जाने की मांग की.
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के दौरान भी लगातार कहते आए हैं कि रामविलास पासवान उनके सच्चे दोस्त थे. कोरोना काल में भी उन्होंने डटकर मुकाबला किया और देशवासियों को समय पर राशन पहुंचाया. प्रधानमंत्री अपनी दोस्ती को इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखकर अमर कर दें. लोकसभा चुनाव में एलजेपी के खाते में 6 लोकसभा और राज्यसभा की सीट गई थी. नीतिगत तौर पर राज्यसभा सभा की सीट लोजपा के खाते को ही बनती है.'- चंदन सिंह, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
एलजेपी की मांग पर जेडीयू ने कसा तंज
एलजेपी द्वारा राज्यसभा की सीट स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को दिए जाने की मांग पर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसा है.
'लोजपा से यही उम्मीद लगाई जा सकती थी. परिवारवाद पार्टी लोजपा राज्यसभा के लिए भी अपने परिवार के सदस्य के लिए सीट मांग रही है, जेडीयू को इस पर कुछ नहीं कहना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए विशेषाधिकार है. राज्यसभा सीट बीजेपी और प्रधानमंत्री किसे देना चाहते हैं यह उनका निर्णय है.' - अजय आलोक, जदयू प्रवक्ता
हालांकि राज्य सभा सीट के लिए एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान या लोजपा के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.