पटना: भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के 20 सिपाहियों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश है. इसी कड़ी में पटना के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट फील्ड में लोजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. लोजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान की तरह ही चीन पर 24 घंटे के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर को गधों के गले में लटका कर लोजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. लोजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विरोध में नारे लगाए.
सैनिकों की शहादत से लोगों में आक्रोश
साथ ही कार्यकर्ताओं ने सभी शहीदों के घर वालों को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है. इसके अलावा शहीदों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपए की राशि दिये जाने की मांग भी की है. बता दें कि मंगलवार को भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर आई थी. जिसके बाद से भारतीयों मे चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.