पटना: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव आज पटना पहुंचे. बता दें कि कल ही यह दोनों नेता पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. फिर आज विशेष विमान से यह लोग पटना पहुंचे हैं.
एनडीए सीट बंटवारा, Live Updates: -
- सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव.
- पटना एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री आवास होते हुए गोला रोड के लिए रवाना.
- जेडीयू भाजपा लोजपा सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस बरकरार
- देवेंद्र फडणवीस भूपेंद्र यादव का सीएम नीतीश से होनी है मुलाकात
- सीएम आवास पहुंचे जेडीयू सांसद ललन सिंह
- जदयू नेता आरसीपी सिंह पहुंचे सीएम आवास
- एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान जारी
- आज शाम एलजेपी की दिल्ली में अहम बैठक
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक नहीं कोई फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि बीजेपी के नेता फिर से पटना आए हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है.
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बचते दिखे भाजपा के नेता
पटना एयरपोर्ट पर सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर किसी भी तरह के जवाब देने से दोनों नेता बचते नजर आए. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आज फार्मूला पर मंथन होना है. साथ ही आगे की रणनीति क्या होगी.