पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार को देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईजीआईएमएस पहुंचे हैं. जहां पहुंचकर सीएम ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश दिया है.
- पीएमसीएच में अस्पताल के सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
- टीकाकरण के बाद बोले मोहम्मद इकबाल नॉर्मल वैक्सीन की तरह लगा यह भी वैक्सीन
- पीएमसीएच में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन का हो रहा है टीकाकरण
- वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया है मोहम्मद इकबाल को
- दूसरा टीका पड़ा पीएमसीएच की नर्स सिस्टर शीलू को
मुंगेर: जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में मुंगेर में वैक्सीनेशन का पहला टीका लैब टेक्नीशियन स्वाति कुमारी को दिया गया है.
- मुंगेर में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू
- मुंगेर में वैक्सीनेशन का पहला टीका लैब टेक्नीशियन को दिया गया
- टीका लेने वाली स्वाति कुमारी