पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन जिले से शराब जब्त की जा रही है. पटना पुलिस इन दिनों शराब बरामद कर उसे नष्ट करने की विशेष मुहिम चला रही है. यह अभियान जिला स्तर पर चल रहा है. पुलिस ने तकरीबन 50 लाख की शराब को नष्ट किया.
पिछले दिनों में बरामद शराब को रविवार के दिन नष्ट किया गया. मालूम हो कि राजधानी के गर्दनीबाग के कुल 13 स्थानों से देशी और विदेशी शराब जब्त की गई. जिसे एक जगह लाकर नष्ट किया गया. मौके पर जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट और कई थानों से आए पदाधिकारी मौजूद रहे.
एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक तकरीबन 50 लाख से अधिक की शराब को नष्ट की गई है. एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. अलग-अलग थानों के अंतर्गत जब्त शराब मालखाने में खराब हो रहा था, इसलिए उसे एक जगह इकट्ठा कर नष्ट करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है.
इन थानों से जब्त हुई थी शराब
जब्त शराब को समय-समय पर अभियान के तहत नष्ट किया जाएगा. रविवार को नष्ट किए गए शराब में एयरपोर्ट थाना, गर्दनीबाग, परसा बाजार, जक्कनपुर थाना, पत्रकार नगर, दीघा थाना, कृष्णा पुरी थाना, पाटलिपुत्र थाना, कदमकुंआ, पीरबहोर समेत 13 थानों से बरामद किए गए शराब थे.