ETV Bharat / state

बांका में गिट्टी लदे ट्रक से 30 लाख की विदेशी शराब बरामद, ड्राइवर और तस्कर फरार - बांका लेटेस्ट न्यूज

बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से करीब 30 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, मौके से ड्राइवर समेत शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में शराब
बिहार में शराब
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:32 PM IST

बांका: बिहार में शराब संबंधी मामले लगातार मिल रहे हैं. रजौन थाना अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर पुनसिया-ओड़हारा मोड़ के पास रविवार की शाम एक गिट्टी लदे ट्रक से 347 पेटी विदेशी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद (liquor Recovered In Banka) किया है. हालांकि, ट्रक चालक सहित अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें- बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले पर भड़के होम्योपैथिक डॉक्टर, बदनाम करने का लगाया आरोप

उत्पाद विभाग के द्वारा इस खेप में 3123 लीटर शराब बरामद की गई है. बरामद शराब की कीमत 25 से 30 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड की ओर से आ रही इस ट्रक को वाहन जांच के क्रम में पुनसिया बाजार के पास एंटी लिकर छापेमारी दल एवं रजौन पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक को लेकर भागने लगा.

इसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. जब ट्रक ड्राइवर को पकड़े जाने का डर हुआ तब उसने गाड़ी रोकी और अन्य तस्करों के साथ फरार हो गया. गिट्टी लदे ट्रक को ओड़हारा मोड़ के पास से जब्त कर पुलिस रजौन थाना ले आई.

इसे भी पढ़ें- सबसे ज्यादा शराब का कारोबार भाजपा के नेता ही कराते हैं: पप्पू यादव

थाने में जहां ट्रक से गिट्टी अनलोड करने के बाद 347 कार्टून विदेशी शराब को उतारा गया. इस खेप में कई विदेशी ब्रांड्स के शराब शामिल हैं. बता दें कि इस छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह कर रहे थे. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, एंटी लीकर टीम प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद एवं काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बलों के सहयोग से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार में शराब संबंधी मामले लगातार मिल रहे हैं. रजौन थाना अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर पुनसिया-ओड़हारा मोड़ के पास रविवार की शाम एक गिट्टी लदे ट्रक से 347 पेटी विदेशी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद (liquor Recovered In Banka) किया है. हालांकि, ट्रक चालक सहित अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें- बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले पर भड़के होम्योपैथिक डॉक्टर, बदनाम करने का लगाया आरोप

उत्पाद विभाग के द्वारा इस खेप में 3123 लीटर शराब बरामद की गई है. बरामद शराब की कीमत 25 से 30 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड की ओर से आ रही इस ट्रक को वाहन जांच के क्रम में पुनसिया बाजार के पास एंटी लिकर छापेमारी दल एवं रजौन पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक को लेकर भागने लगा.

इसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. जब ट्रक ड्राइवर को पकड़े जाने का डर हुआ तब उसने गाड़ी रोकी और अन्य तस्करों के साथ फरार हो गया. गिट्टी लदे ट्रक को ओड़हारा मोड़ के पास से जब्त कर पुलिस रजौन थाना ले आई.

इसे भी पढ़ें- सबसे ज्यादा शराब का कारोबार भाजपा के नेता ही कराते हैं: पप्पू यादव

थाने में जहां ट्रक से गिट्टी अनलोड करने के बाद 347 कार्टून विदेशी शराब को उतारा गया. इस खेप में कई विदेशी ब्रांड्स के शराब शामिल हैं. बता दें कि इस छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह कर रहे थे. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, एंटी लीकर टीम प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद एवं काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बलों के सहयोग से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.