पटना: जिले के दानापुर रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को रूपसपुर भट्टे पर छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 135 बोतल अंग्रेजी शराब और बाइक से 10 लीटर देसी शराब बरामद की है. जबकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर बोले मांझी- 'शराब लिमिट में पी जाए तो करती है दवाई का काम'
''गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो और बाइक से अंग्रेजी और देसी शराब ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रूपसपुर भट्टे पर छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो और बाइक को जब्त किया. पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो सवार और बाइक सवार फरार हो गए.''- मधुसूदन कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो का गेट का लॉकर तोड़कर तलाशी ली गई, तो गाड़ी में छिपाकर रखी 135 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जबकि बाइक पर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया था. गाड़ी और बाइक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जी रही है.