ETV Bharat / state

मद्य निषेध विभाग को मिली बड़ी सफलता, शराब माफिया सचिन पांडे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार इस पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग ने यूपी से एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. पढ़िये पूरी खबर..

शराब माफिया गिरफ्तार
शराब माफिया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 8:42 PM IST

पटना: बिहार मद्य निषेध विभाग को बड़ी सफलता मिली है. मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले शराब कारोबारी सचिन कुमार पांडे को यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार (Liquor Mafia Sachin Pandey Arrested) कर लिया है. शराब माफिया बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति करता था. मद्य निषेध की टीम ने गोरखपुर के तरारी थाना इलाके से उसे गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं-खगड़िया: डेयरी की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बिहार में करता था शराब की सप्लाई: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद उसके द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अवैध शराब कारोबारियों के साथ मिलकर ट्रकों से बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की खेप शराब कारोबारियों को भेजी जा रही थी. शराब माफिया द्वारा विगत वर्ष जून 2021 में भेजी गई एक ट्रक शराब जो करीब दो हजार लीटर था, उसे जब्त किया गया था. वहीं, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने सचिन का नाम बताया था. इससे संबंधित कांड उसके विरोध दर्ज किया गया था और इस कांड में न्यायालय से उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

15 शराब माफियाओं की हुई है गिरफ्तार: मध निषेध इकाई और तरारी थाना पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना संकलित किया जा रहा था. इसी क्रम में मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तारी किया गया. शराब कारोबारी सचिन कुमार पांडे की गिरफ्तारी से बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब को भेजने वाले शराब कारोबारियों और आपूर्तिकर्ताओं पर व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है. मद्य निषेध विभाग द्वारा साल 2022 में अब तक 15 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी दूसरे राज्य से की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार मद्य निषेध विभाग को बड़ी सफलता मिली है. मद्य निषेध विभाग की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले शराब कारोबारी सचिन कुमार पांडे को यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार (Liquor Mafia Sachin Pandey Arrested) कर लिया है. शराब माफिया बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति करता था. मद्य निषेध की टीम ने गोरखपुर के तरारी थाना इलाके से उसे गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं-खगड़िया: डेयरी की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बिहार में करता था शराब की सप्लाई: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद उसके द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अवैध शराब कारोबारियों के साथ मिलकर ट्रकों से बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की खेप शराब कारोबारियों को भेजी जा रही थी. शराब माफिया द्वारा विगत वर्ष जून 2021 में भेजी गई एक ट्रक शराब जो करीब दो हजार लीटर था, उसे जब्त किया गया था. वहीं, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने सचिन का नाम बताया था. इससे संबंधित कांड उसके विरोध दर्ज किया गया था और इस कांड में न्यायालय से उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

15 शराब माफियाओं की हुई है गिरफ्तार: मध निषेध इकाई और तरारी थाना पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना संकलित किया जा रहा था. इसी क्रम में मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तारी किया गया. शराब कारोबारी सचिन कुमार पांडे की गिरफ्तारी से बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब को भेजने वाले शराब कारोबारियों और आपूर्तिकर्ताओं पर व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है. मद्य निषेध विभाग द्वारा साल 2022 में अब तक 15 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी दूसरे राज्य से की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.