ETV Bharat / state

पूरे बिहार में 'ठंड का थर्ड डिग्री', 48 घंटे में गिरा 3 डिग्री पारा - etv bharat news

बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही (Life In Disrupted Bihar Due To Cold) है. और ठंड के सितम से जनजीवन बेहाल हो रहा है. बुधवार को पटना में सबसे कम अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना समेत सबौर, जमुई, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर में कोल्ड डे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में दर्ज किया गया कोल्ड डे
पटना समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में दर्ज किया गया कोल्ड डे
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:41 PM IST

पटना: मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में सबसे (Cold In Bihar) कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 7.2 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक अधिकतम तापमान भी फारबिसगंज में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं उत्तरी इलाकों में 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसमी विश्लेषण से पता चला है कि प्रदेश में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सहरसा: शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल, प्रशासनिक व्यवस्था से लोग नाराज

बिहार में कड़ाके की ठंड : जिसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके अलावा पूरे प्रदेश के वातावरण में आद्रता की मात्रा 90 फीसदी से अधिक है. इस वजह से अगले 48 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाए जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि पूरे प्रदेश में एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र कम दबाव के साथ बना हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री अगले 5 दिनों तक कम रहने की संभावना है.

तापमाम में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज : अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज के जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर काफी घट गया है. इस वजह से पूरे दिन भर लोगों को सिहरन महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान यातायात में सावधानी बरतें और बच्चे और बुजुर्ग को ठंड से बचाकर रखें.

पटना: मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में सबसे (Cold In Bihar) कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 7.2 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक अधिकतम तापमान भी फारबिसगंज में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं उत्तरी इलाकों में 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसमी विश्लेषण से पता चला है कि प्रदेश में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सहरसा: शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल, प्रशासनिक व्यवस्था से लोग नाराज

बिहार में कड़ाके की ठंड : जिसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके अलावा पूरे प्रदेश के वातावरण में आद्रता की मात्रा 90 फीसदी से अधिक है. इस वजह से अगले 48 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाए जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि पूरे प्रदेश में एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र कम दबाव के साथ बना हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री अगले 5 दिनों तक कम रहने की संभावना है.

तापमाम में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज : अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज के जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर काफी घट गया है. इस वजह से पूरे दिन भर लोगों को सिहरन महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान यातायात में सावधानी बरतें और बच्चे और बुजुर्ग को ठंड से बचाकर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.