ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में रूठ गया मानसून, जानिए अगले 5 दिनों में किन जिलों में होगी बारिश

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:40 AM IST

बिहार में बरसात के महीने में भी बारिश में कमी नजर आ रही है. बारिश नहीं होने से फसलों की रोपाई भी प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कुछ जिलों में संभावना जताई है. इन जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में मानसून
बिहार में मानसून

पटना: बिहार में मानसून इस बार दगा दे गया है. तय समय से दस्तक देने बाद भी मानूसन में जो बारिश होनी चाहिए वो नहीं हो रही है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अभी मानूसन कमजोर ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है. उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. इस अवधि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.

पढ़ें-Bihar Weather: बिहार में मानसून दे रहा दगा, लक्ष्य से कम बारिश होने से धान रोपाई प्रभावित

अगले 5 दिनों तक बरसेंगी हल्की बूंदें: पटना मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक सकती है, जिस वजह से प्रदेश में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक बारिश के आसार कम हैं. हालांकि मौसम विभाग ने 23 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. पटना मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही पटना समेत 21 जिलों में ठनका गिेरने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश: वहीं आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान कटिहार, बांका, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और भोजपुर समेत प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिणी में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मानसून में तय सीमा से कम बारिश होने की वजह से किसा भी काफी प्रभावित हैं.

पटना: बिहार में मानसून इस बार दगा दे गया है. तय समय से दस्तक देने बाद भी मानूसन में जो बारिश होनी चाहिए वो नहीं हो रही है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अभी मानूसन कमजोर ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है. उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. इस अवधि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.

पढ़ें-Bihar Weather: बिहार में मानसून दे रहा दगा, लक्ष्य से कम बारिश होने से धान रोपाई प्रभावित

अगले 5 दिनों तक बरसेंगी हल्की बूंदें: पटना मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक सकती है, जिस वजह से प्रदेश में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक बारिश के आसार कम हैं. हालांकि मौसम विभाग ने 23 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. पटना मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही पटना समेत 21 जिलों में ठनका गिेरने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश: वहीं आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान कटिहार, बांका, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और भोजपुर समेत प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिणी में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मानसून में तय सीमा से कम बारिश होने की वजह से किसा भी काफी प्रभावित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.