पटना: होली पर्व के पहले शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन था. करोना वायरस को लेकर जहां विधायक सावधानी बरत रहे हैं. वहीं, अंतिम दिन विधानसभा परिसर में विधायक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.
विधायकों पर चढ़ा होली का खुमार
शुक्रवार को सत्र समाप्ति के बाद विधानसभा परिसर होलीयाना माहौल से सराबोर हो गया. परिसर में मौजूद विधायक सत्र के आखिरी दिन हल्के-फुल्के मूड में नजर आए. सत्ताधारी विधायकों ने कोरोना वायरस को नजरअंदाज करते हुए एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाया और बधाईयां दीं. वहीं, कांग्रेसी विधायकों ने सत्ता पक्ष के विधायकों की मस्ती पर तंज कसा.
होली पर्व पर मंडराया करोना वायरस का खौफ
होली के त्यौहार पर कोरोना वायरस का खौफ मंडरा रहा है. एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाने का त्यौहार होली करीब है और करोना वायरस लोगों को डरा रहा है. मौके पर बीजेपी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि होली का त्यौहार इस बार भी लोग मनाएंगे, लेकिन पहले जैसा उत्साह नहीं रहेगा. श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि होली का त्यौहार गरीब-अमीर सबके लिए खुशियों का त्यौहार है. होली का अपना अलग मजा होता है. उन्होंने कहा कि इस बार होली के त्यौहार पर करोना वायरस का प्रभाव दिखेगा.
वहीं, कांग्रेस नेता राजेश राम ने बीजेपी नेताओं के होली खेलने पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र के नेताओं के मना करने के बावजूद बिहार के नेता होली खेल रहे हैं.