ETV Bharat / state

सदन में वॉकआउट पर बोली राजद- जल संसाधन विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है - JDU Minister Lalon Singh

जल संसाधन विभाग की बजट के दौरान राजद सदस्यों ने वॉक आउट किया. इसको लेकर सुबोध राय ने कहा कि इस विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है.

पटना
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 5:52 PM IST

पटना: विधानसभा में मानसून सत्र के छठा दिन भी काफी काफी हंगामेदार रहा. जल संसाधन विभाग के बजट पेश होने के दौरान राजद सदस्यों ने सदन से वाक आउट कर लिया. इसको लेकर विधान पार्षद सुबोध राय ने कहा कि यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए बजट पेश किया जा रहा है. यह सब कागजी बजट है.

सुबोध राय ने जल संसाधन विभाग पर आरोप लगाया कि हर साल बांध टूट जाता है. सरकार जांच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेती है. अभी ही मुजफ्फरपुर के पास औराई में बांध टूटा है. सरकार जब अच्छा काम कराती है तो आखिर बांध टूटता ही क्यों है? इस सरकार का अब 15 साल होने जा रहा है. सरकार गंगा नदी में गाद को लेकर कब तक रोना रोएगी.

विधान पार्षद सुबोध राय

'विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है'
सदन में वाकआउट के सवाल पर सुबोध राय ने कहा कि जल संसाधन विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है. गरीबों से पैसा लेकर कुछ काम नहीं किया जाता है. जदयू से अलग होने का यह भी एक वजह थी. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के कार्यकाल में तो उनके विभाग के सभी टेंडर को बढ़ा दिया जाता था. इस पूरे विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस सबको देख कर हम लोगों ने सदन का वॉकआउट किया है.

पटना: विधानसभा में मानसून सत्र के छठा दिन भी काफी काफी हंगामेदार रहा. जल संसाधन विभाग के बजट पेश होने के दौरान राजद सदस्यों ने सदन से वाक आउट कर लिया. इसको लेकर विधान पार्षद सुबोध राय ने कहा कि यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए बजट पेश किया जा रहा है. यह सब कागजी बजट है.

सुबोध राय ने जल संसाधन विभाग पर आरोप लगाया कि हर साल बांध टूट जाता है. सरकार जांच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेती है. अभी ही मुजफ्फरपुर के पास औराई में बांध टूटा है. सरकार जब अच्छा काम कराती है तो आखिर बांध टूटता ही क्यों है? इस सरकार का अब 15 साल होने जा रहा है. सरकार गंगा नदी में गाद को लेकर कब तक रोना रोएगी.

विधान पार्षद सुबोध राय

'विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है'
सदन में वाकआउट के सवाल पर सुबोध राय ने कहा कि जल संसाधन विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है. गरीबों से पैसा लेकर कुछ काम नहीं किया जाता है. जदयू से अलग होने का यह भी एक वजह थी. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के कार्यकाल में तो उनके विभाग के सभी टेंडर को बढ़ा दिया जाता था. इस पूरे विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस सबको देख कर हम लोगों ने सदन का वॉकआउट किया है.

Intro:एंकर विधान परिषद ने आज जल संसाधन विभाग का बजट पेश हो रहा था जल संसाधन मंत्री संजय झा बजट पेश करने उठे ही उसी समय में राजद के सदस्यों ने टोका टोकी करना शुरू कर दिया और बजट पेश करने के पहले ही राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर गए राजद के विधान पार्षद सुबोध राय ने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए इस तरह के बजट पेश किए जा रहे हैं यह सब कागजी बजट है जबकि सच यह है कि जमीन पर कोई योजना नहीं उतर रही है जो योजना उतर रही है उसमें भारी लूट खसोट मचा हुआ है


Body:उन्होंने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग का बजट ऐसा है कि बांध टूट जाता है और सरकार जांच करने की बात कह कर सिर्फ पल्ला झाड़ लेता है उन्होंने कहा कि अभी ही मुजफ्फरपुर के पास औराई में बांध टूटा है जब सदन में हमने मामला उठाया तो सरकार ने यह कह कर पल्ला झाड़ दिया की जांच कर रहे हैं दोषी पर कार्रवाई होगी लेकिन कब कार्रवाई होगी यह बात नहीं कहती है सरकार उन्होंने आरोप लगाया कि बांध बनाए जाते हैं टूट जाते हैं जांच सिर्फ चलती है और किसी पर कार्रवाई नहीं होती इस विभाग में लूट लूट मचा हुआ है


Conclusion:सुबोध राय ने कहा कि कहा कि जिस समय में हम सरकार के साथ थे उसमें में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह हुआ करते थे और वह जिस तरह जल संसाधन विभाग का बजट बनाया जाता था हमारे नेता ने कई बार उसको लेकर टीका टिप्पणी की थी हर यह भी एक कारण रहा कि हम लोग सरकार से अलग हो गए मैंने कहा कि पूरे विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और सरकार इस पर रोकथाम नहीं लगा रही है और सीधा सीधी जल संसाधन विभाग सदन में बजट पेश कर रहा है निश्चित तौर पर इसी सब को देखकर हम लोगों ने आज वॉकआउट किया है हम लोग सरकार के इस बजट को नहीं सुन सकते
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.