पटनाः बिहार में पटना सिटी अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने जिला प्रसाशन द्वारा उनके अस्थायी कार्यालय को तोड़े जाने का विरोध किया (Lawyers Created Ruckus in Patna City) है. कहा है कि जबतक हमारे नए भवन का उद्घाटन नहीं होगा, तबतक अतिक्रमण नहीं हटेगा. पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण में अवैध रूप से बने अधिवक्ताओं का अस्थायी कार्यालय रविवार को जिला प्रसाशन की टीम जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ने जा रही थी. कुछ झोपड़ी को तोड़ भी दिया गया. लेकिन अधिवक्ताओं ने वहां पहुंच कर हंगामा किया और कार्य को रोका.
यह भी पढ़ें- मुंगेर में जिला स्कूल के मैदान से हटाया गया सब्जी मंडी, बच्चों को अब खेलने में नहीं होगी परेशानी
जानकारी दें कि पटना सिटी में वकीलों का हंगामा काफी देर तक चलाय. जैसे ही अधिवक्ताओं को सूचना मिली कि उनकी झोपड़ियों को तोड़ा जा रहा है, वैसे ही दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए और जिला प्रशासन और पथनिर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. पटना सिटी अधिवक्ता संघ ने कहा कि जिला प्रशासन की तानाशाही के कारण हमलोगों का कार्यालय टूट रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह जगह तबतक खाली नहीं की जाएगी, जबतक हमारा कार्यालय नए भवन में शिफ्ट नहीं होगा. फिलहाल जिला प्रशासन ने वरीय अधिकारी से बात कर अतिक्रमण रोक दिया है. बता दें कि जिला प्रशासन की टीम सिटी व्यवहार न्यायालय के बाहरी परिसर को अतिक्रमण मुक्त कर रही थी. तभी वहां अधिवक्ता पहुंच गए और अपना न्यायिक अस्थाई कार्यालय को टूटता देख भड़क गए. अधिवक्ता और जिला प्रशासन की टीम आपस मे ही भीड़ गये. काफी देर के बाद कार्य को रोका गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP