पटनाः बिहार के पटना में विधि मंत्री के गार्ड आपस में भिड़ (Law minister security personnel assaulted) गए. इस दौरान दो गार्डों के बीच जमकर लात घूंसे चले. इसका वीडियो भी सामने आया है. पटना राजद कार्यालय के बाहर यह मल्लयुद्ध देखने को मिला. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि उठा पटक शुरू हो गया. कार्यालय के आसपास मौजूद लोगों और पुलिस कर्मी ने दोनों को अलग किया. इस दौरान दोनों एक दूसरे पर बंदूक भी तान दी.
यह भी पढ़ेंः Patna Farmer Protest : पटना में किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना में दो गार्ड आपस में भिड़ेः यह मामला पटना राजद कार्यालय के बाहर का बताया जा रहा है. कुछ देर के लिए कार्यालय के बाहर युद्ध का मैदान जैसा नजारा बन गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों गार्ड में किस बात को लेकर विवाद हुआ है. दोनों के बीच मारपीट का मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचा दिया गया है, लेकिन किसी ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
एक दूसरे पर तानी बंदूकः घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुधवार को बिहार सरकार के विधि मंत्री शमीम अहमद (Law Minister Shamim Ahmed) राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. मंत्री के कार्यालय के अंदर जाते ही किसी बात को लेकर दो गार्ड आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों के बीच जमकर उठा पटक और लात घूसे चले. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर पिस्टल भी तान दी, हालांकि कोई घटना नहीं हुई. लेकिन विवाद के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
पटना में दो गार्डों की लड़ाई देख लोगों और अन्य पुलिसकर्मी ने दोनों को अलग किया. इस दौरान एक गार्ड ने दूसरे गार्ड को गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी है. पटना में दो गार्ड में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.