पटना: जिले के मसौढ़ी विधानसभा में नामांकन के आखिरी दिन निर्वाचन कार्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. गुरुवार के दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. अब तक 19 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.
मसौढ़ी विधानसभा से लडे़ंगे ये उम्मीदवार
आज नामांकन पर्चा दाखिल कराने वाले में लोजपा से परशुराम कुमार, भारतीय सबलोग पार्टी से सरिता पासवान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से दुखन पासवान, भारतीय पंचशील पार्टी से रामजी रविदास, प्लूरल्स पार्टी से सुशील कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से नरेश मांझी, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस पार्टी से चंदा कुमारी, वंचित बहुजन आघाडी पार्टी से सरोजा देवी, डेमोक्रेटिक पिपुल्स ऑफ इंडिया पार्टी से विमल चंद्र दास, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जितेंद्र कुमार, रिपब्लिकन पार्टी से परमानंद पासवान, सिकंदर पासवान निर्दलीय, अनील कुमार निर्दलीय पार्टी से हैं.
लोजपा इस बार देगी कड़ी टक्कर
मसौढ़ी विधानसभा के चुनाव में इस बार कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आज आखिरी दिन लोजपा के उम्मीदवार नामांकन कराने पहुंचे. नामांकन के बाद मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि लोजपा इस बार चुनाव मे कड़ी टक्कर देगी.उन्होंने नीतीश कुमार के सात निश्चय पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.
भारतीय सबलोग पार्टी से उम्मीदवार बनी सरिता पासवान ने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल चालीस बाद भी विकास से पिछड़ा हुआ है. नीतीश कुमार सिर्फ विकास के नाम पर हवा हवाई भाषण देते हैं. इनके सरकार में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.