ETV Bharat / state

कृष्ण की आराधना में जुटे लालू, बाबा भोलेनाथ के दर पर पहुंचे नीतीश - भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

बिहार की राजनीति के दो दिग्गज भगवान की शरण में नजर आए. कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) ने दिल्ली में पूजा-पाठ किया, वहीं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

आराधना
आराधना
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 5:12 PM IST

पटना/दरभंगा: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) दोनों का भक्तिभाव वाला रूप नजर आया. लंबे समय बाद मंदिर खुलने के बाद सीएम ने दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की, तो लालू ने दिल्ली में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई.

ये भी पढ़ें: नभ-थल के बाद जल में उतरे नीतीश, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया बाढ़ का जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार को दरभंगा में थे. वहां उन्होंने मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) परिवारों का हालचाल लेने पानी से घिरे अदलपुर और सहोरवा ग्राम का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से उनका हालचाल जाना. इसके बाद वे कुशेश्वरस्थान भी गए. मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.

मुख्यमंत्री ने कुशेश्वरस्थान मंदिर में पूजा की

सीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना के कारण काफी दिनों से मंदिर बंद था. अब जब मंदिरों के पट खुले हैं तो सोचा भगवान के दर्शन कर लूं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो पत्नी राबड़ी देवी के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं.

इन दिनों दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू ने वहां कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. उसी दौरान लालू और राबड़ी देवी एक साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर रहे हैं. तस्वीर में लालू जहां हाथ जोड़े खड़े हैं, वहीं राबड़ी देवी आरती लेती दिख रही हैं. आपको बताएं कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना स्थित अपने आवास पर तेजप्रताप यादव ने भी खास आयोजन किया था. उन्होंने भजन संध्या के साथ पूरे विधि-विधान के साथ कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया. तेज प्रताप की इस पूजा में उनके पिता लालू यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. तेजप्रताप ने पूरे कार्यक्रम को ऑनलाइन ही वीडियो कॉल पर दिखाया.

पटना/दरभंगा: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) दोनों का भक्तिभाव वाला रूप नजर आया. लंबे समय बाद मंदिर खुलने के बाद सीएम ने दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की, तो लालू ने दिल्ली में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई.

ये भी पढ़ें: नभ-थल के बाद जल में उतरे नीतीश, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया बाढ़ का जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार को दरभंगा में थे. वहां उन्होंने मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) परिवारों का हालचाल लेने पानी से घिरे अदलपुर और सहोरवा ग्राम का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से उनका हालचाल जाना. इसके बाद वे कुशेश्वरस्थान भी गए. मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.

मुख्यमंत्री ने कुशेश्वरस्थान मंदिर में पूजा की

सीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना के कारण काफी दिनों से मंदिर बंद था. अब जब मंदिरों के पट खुले हैं तो सोचा भगवान के दर्शन कर लूं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो पत्नी राबड़ी देवी के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं.

इन दिनों दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू ने वहां कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. उसी दौरान लालू और राबड़ी देवी एक साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर रहे हैं. तस्वीर में लालू जहां हाथ जोड़े खड़े हैं, वहीं राबड़ी देवी आरती लेती दिख रही हैं. आपको बताएं कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना स्थित अपने आवास पर तेजप्रताप यादव ने भी खास आयोजन किया था. उन्होंने भजन संध्या के साथ पूरे विधि-विधान के साथ कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया. तेज प्रताप की इस पूजा में उनके पिता लालू यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. तेजप्रताप ने पूरे कार्यक्रम को ऑनलाइन ही वीडियो कॉल पर दिखाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.