रांची/पटना: चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची के रिम्स के पेईंग वॉर्ड में भर्ती हैं. लालू यादव का रूटीन टेस्ट जारी करते हुए डॉक्टर डीके झा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य स्थिति है. बीपी और शुगर कंट्रोल में है. अभी सब ठीक ठाक ही चल रहा है.
लालू यादव के खाने पीने को लेकर डॉक्टर डीके ने बताया कि उनके खाने में कंट्रोल है. नॉनवेज बंद है और वो शाकाहारी भोजन ले रहे हैं. उन्हें खाने में रोजाना चार अंडे दिए जा रहे हैं. उन्हें दाल-चावल, रोटी-सब्जी दी जा रही है.
आम के सवाल पर क्या बोले डॉ. डीके...
लालू यादव आम के बहुत बड़े प्रेमी हैं. अभी भी आम खा रहे हैं क्या? इस बाबत डॉक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि नहीं नहीं, आम की कहानी क्लोज हो गई है. उनका शुगर लेवल जिस दिन बढ़ा, उसी दिन से उन्होंने आम छोड़ दिया. इसके बाद न उन्होंने आम मांगा और न हमने दिया.
क्या इच्छा जताई?
क्या लालू ने आम खाने की इच्छा जताई? इस सवाल पर डॉक्टर ने बताया कि नहीं वो समझ गए हैं कि शुगर लेवल बढ़ जाता है. जिसे हमें सामान्य करने में दिक्कत होती है. लिहाजा, उन्होंने आम की फरमाइश नहीं की.
सावन में अंडे?
डॉक्टर डीके ने कहा सावन में अंडे देना हमारी बाध्यता है. हम लोग सावन भादो नहीं देख रहे हैं. उनको अंडा देना जरूरी है. उनके यूरीन से प्रोटीन लीक होता है. इसके चलते 3 से 6 ग्राम प्रोटीन लीक कर देते हैं. इसलिए अंडा देना जरूरी है. दवा के तौर पर अंडा दिया जा रहा है.