पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लगातार 11वीं बार लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी तय है. मंगलवार को लालू यादव की ओर से उनके बेटे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. दोपहर 2 बजे तक और कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं हुआ. जिसके बाद यह तय हो गया कि लालू यादव ही एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
बता दें कि लालू यादव निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. उनकी ओर से तेजस्वी यादव ने 4 सीटों में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, भोला यादव, रामचंद्र पूर्वे भाई वीरेंद्र समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
लालू यादव ने गरीब-गुरबे को मजबूती दी- तेजस्वी
मौके पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने कई बेहतरीन काम किए हैं. उन्होंने जिस तरह से पार्टी को सींचने का काम किया वह कोई नहीं भूल सकता. लालू यादव के राज में गरीब-गुरबे को पूछा जाता था. आज उनकी उपेक्षा हो रही है. लालू यादव ने आरजेडी को हमेशा एकजुट रखा है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव बने रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष
चितरंजन गगन ने दी जानकारी
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन को तेजस्वी यादव ने लालू यादव का नामांकन पत्र दाखिल किया. चितरंजन गगन ने कहा कि 2 बजे तक अगर दूसरा नामांकन नहीं होता है तो उसके बाद दोपहर 3 से 5 के बीच नामांकन पत्र की जांच होगी. उसके बाद 10 दिसंबर को औपचारिक घोषणा होगी. अगर सिर्फ लालू यादव का ही नामांकन होता है तो जाहिर है वो ही अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.