रांची/पटना: कोरोना वायरस का बढ़ता कहर अब लालू यादव के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. लालू यादव का कोरोना रिपोर्ट तो रविवार को नेगेटिव आ है, लेकिन लालू यादव के तीनों सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों सेवादार उनकी सेवा में लगे रहते हैं.
लालू यादव के तीन सेवादारों में इरफान, असगर और लक्ष्मण शामिल हैं और तीनों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि लालू यादव की फिर से कोरोना जांच कराई जा सकती है. लालू यादव के वार्ड के बगल में ही कोरोना वार्ड बनाया गया है. जिसको लेकर लालू यादव के प्रशंसकों और परिजनों ने आपत्ति भी जताई थी. परिजनों और प्रशंसकों की आपत्ति को देखते हुए रिम्स प्रबंधन और लालू यादव के डॉक्टरों ने शनिवार को लालू यादव का कोविड जांच कराया था, साथ ही उनके तीनों सेवादारों का भी कोविड जांच कराया गया था.
इसे भी पढ़ें:- लालू यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, परिजनों और प्रशंसकों ने जताई खुशी
लालू यादव के तीनों सेवादार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके डॉक्टर फिर से उनका कोरोना जांच करवाते हैं या फिर उनके सुरक्षा को लेकर विशेष सुविधा प्रदान की जाती है. फिलहाल उनके तीनों सेवादारों को उनसे अलग कर दिया गया है और उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम रिम्स प्रबंधन की ओर से की जा सकती है.