ETV Bharat / state

Giriraj Singh On Thakur Row: 'लालू यादव को 'ठाकुर' से माफी मांगनी चाहिए', गिगिराज सिंह ने दी नसीहत - राज्यसभा सांसद मनोज झा

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मनोज झा की कविता का समर्थन किया था. अब गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर निशाना (Giriraj Singh targeted Lalu Yadav) साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में असमानता दिख रही है. इसलिए लालू यादव को 'ठाकुर' से माफी मांगनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः राज्यसभा सांसद मनोज झा की 'ठाकुर का कुआं' वाली कविता पर सिसासी बयानबाजी जारी है. गुरुवार को लालू यादव ने मनोझ झा के बयान को सही बताया था. इसपर गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मांफी मांगने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में किस तरह की असमानता है, यह झलक रही है, लेकिन लालू यादव की जुबान बंद है.

यह भी पढ़ेंः Lalu Yadav : 'मनोज झा ने सदन में जो कहा वो सही.. वो विद्वान आदमी हैं..' RJD विधायक चेतन आनंद पर भी भड़के लालू

'लालू यादव ने समाज को बांटा': गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर मनोज झा कुछ बोलते हैं तो मतलब साफ है कि वह बयान लालू यादव का है. मेरा मानन है कि जब मनोज झा बोलते हैं तो लालू जी की आकृति उनके सामने होती है. लालू यादव पर हमेशा से समाज को विभाजित करने का काम किया है.

"इस काम को कोई समाज स्वीकार नहीं करेगा. ठाकुर समाज को आपत्ति होना स्वाभिक है, लेकिन लालू जी को अभी तक माफी मांग लेनी चाहिए. लालू जी की जुबान बंद है." -गिगिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है मामलाः महिला आरक्षण बिल पेश होने के दौरान राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने 'ठाकुर का कुआं' वाली कविता पढ़ी थी. उन्होंने कहा था कि ठाकुर कोई जाति विशेष नहीं बल्कि सामंती व्यवस्था का प्रतीक है. उन्होंने ऐसी व्यवस्था को मारने की बात कही थी. मनोझ झा के बयान पर एक ओर लालू यादव ने बचाव किया, वहीं राजद विधायक चेतन आनंद ने मनोझ झा पर सियासी हमला किया था. इसी को लेकर गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मनोज झा से मांफी मांगने की नसीहत दी. कहा कि पार्टी में असमानता झलक रही है.

यह भी पढ़ेंः Women Reservation Bill : आरजेडी सांसद मनोज झा ने श्लोक के जरिए कसा तंज, देश के चरित्र को बताया विरोधाभाषी

यह भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute: 'एक फिटकरी झा..' RJD MP मनोज झा पर भड़के आनंद मोहन

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः राज्यसभा सांसद मनोज झा की 'ठाकुर का कुआं' वाली कविता पर सिसासी बयानबाजी जारी है. गुरुवार को लालू यादव ने मनोझ झा के बयान को सही बताया था. इसपर गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मांफी मांगने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में किस तरह की असमानता है, यह झलक रही है, लेकिन लालू यादव की जुबान बंद है.

यह भी पढ़ेंः Lalu Yadav : 'मनोज झा ने सदन में जो कहा वो सही.. वो विद्वान आदमी हैं..' RJD विधायक चेतन आनंद पर भी भड़के लालू

'लालू यादव ने समाज को बांटा': गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर मनोज झा कुछ बोलते हैं तो मतलब साफ है कि वह बयान लालू यादव का है. मेरा मानन है कि जब मनोज झा बोलते हैं तो लालू जी की आकृति उनके सामने होती है. लालू यादव पर हमेशा से समाज को विभाजित करने का काम किया है.

"इस काम को कोई समाज स्वीकार नहीं करेगा. ठाकुर समाज को आपत्ति होना स्वाभिक है, लेकिन लालू जी को अभी तक माफी मांग लेनी चाहिए. लालू जी की जुबान बंद है." -गिगिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है मामलाः महिला आरक्षण बिल पेश होने के दौरान राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने 'ठाकुर का कुआं' वाली कविता पढ़ी थी. उन्होंने कहा था कि ठाकुर कोई जाति विशेष नहीं बल्कि सामंती व्यवस्था का प्रतीक है. उन्होंने ऐसी व्यवस्था को मारने की बात कही थी. मनोझ झा के बयान पर एक ओर लालू यादव ने बचाव किया, वहीं राजद विधायक चेतन आनंद ने मनोझ झा पर सियासी हमला किया था. इसी को लेकर गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मनोज झा से मांफी मांगने की नसीहत दी. कहा कि पार्टी में असमानता झलक रही है.

यह भी पढ़ेंः Women Reservation Bill : आरजेडी सांसद मनोज झा ने श्लोक के जरिए कसा तंज, देश के चरित्र को बताया विरोधाभाषी

यह भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute: 'एक फिटकरी झा..' RJD MP मनोज झा पर भड़के आनंद मोहन

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.