पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के 6 चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है लेकिन बयानबाजी का दौर जारी है. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रडार वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनके बयान पर तंज कसा है.
लालू यादव का Tweet
पीएम मोदी के बयान पर विपक्षी दलों ने भी जमकर निशाना साधा है. इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव ने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है.' लालू के इस ट्वीट पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
-
ऐ हट बुड़बक,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।
">ऐ हट बुड़बक,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019
तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।ऐ हट बुड़बक,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019
तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।
PM मोदी का बयान
बता दें पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात की थी. ऑपरेशन के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि बादल और बारिश होने की वजह से भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं.
खराब मौसम होगा फायदेमंद
पीएम मोदी ने कहा, 'एयर स्ट्राइक वाले दिन हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया. यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं. अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं. मैंने कहा कि आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है. यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है.'