ETV Bharat / state

'सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध नहीं होने की वजह से टली लालू यादव की सुनवाई'

लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि सजा की अवधि से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश करना है. जिसकी सर्टिफाइड कॉपी अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी है. इसलिए अब अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद 22 जनवरी को हो सकती है.

lalu yadav
lalu yadav
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 12:20 PM IST

पटना/रांचीः लालू यादव की जमानत याचिका पर अब 6 सप्ताह बाद सुनवाई होगी. लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से 15 दिन बाद सुनवाई की तारीख मांगी गई है, क्योंकि रिमांड अवधि की सर्टिफाइड कॉपी अब तक नहीं मिली है. सीबीआई की तरफ से भी कोर्ट से आग्रह किया गया था कि सुनवाई 6 सप्ताह बाद हो.

दरअसल सीबीआई के वकील राजीव सिन्हा की माता का निधन हो गया है, इसलिए लालू प्रसाद के वकील की तरफ से भी आपसी सहमति जताते हुए 6 सप्ताह बाद सुनवाई का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार लिया है. उम्मीद है कि अगले साल 22 जनवरी को लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई हो.

बयान देते लालू यादव के वकील प्रभात कुमार

झारखंड हाई कोर्ट में हुई आंशिक सुनवाई
बहुचर्चित चारा घोटाला के दुमका कोषागार से संबंधित मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. आज जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की ओर से जवाब के लिए समय की मांग की गई. सीबीआई की ओर से भी समय के लिए सहमति दे दी गई.

लालू को पेश करना है सजा से संबंधित सर्टिफिकेट
बता दें चारा घोटाला के दुमका कोषागार से संबंधित मामले सजायाफ्ता लालू यादव की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी. जिस पर आज आंशिक सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लालू के अधिवक्ता से जवाब पेश करने को कहा गया था. जिस पर लालू यादव के अधिवक्ता ने जवाब पेश करते हुए अदालत में फिर से जवाब पेश करने के लिए 15 दिन की मांग की थी.

पूर्व में हाईकोर्ट ने आधी सजा पूरी करने के मामले में लालू प्रसाद को आधी सजा से संबंधित सर्टिफिकेट पेश करने को कहा था. लालू प्रसाद को सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए उन्होंने समय की मांग की थी.

पटना/रांचीः लालू यादव की जमानत याचिका पर अब 6 सप्ताह बाद सुनवाई होगी. लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से 15 दिन बाद सुनवाई की तारीख मांगी गई है, क्योंकि रिमांड अवधि की सर्टिफाइड कॉपी अब तक नहीं मिली है. सीबीआई की तरफ से भी कोर्ट से आग्रह किया गया था कि सुनवाई 6 सप्ताह बाद हो.

दरअसल सीबीआई के वकील राजीव सिन्हा की माता का निधन हो गया है, इसलिए लालू प्रसाद के वकील की तरफ से भी आपसी सहमति जताते हुए 6 सप्ताह बाद सुनवाई का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार लिया है. उम्मीद है कि अगले साल 22 जनवरी को लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई हो.

बयान देते लालू यादव के वकील प्रभात कुमार

झारखंड हाई कोर्ट में हुई आंशिक सुनवाई
बहुचर्चित चारा घोटाला के दुमका कोषागार से संबंधित मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. आज जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की ओर से जवाब के लिए समय की मांग की गई. सीबीआई की ओर से भी समय के लिए सहमति दे दी गई.

लालू को पेश करना है सजा से संबंधित सर्टिफिकेट
बता दें चारा घोटाला के दुमका कोषागार से संबंधित मामले सजायाफ्ता लालू यादव की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी. जिस पर आज आंशिक सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लालू के अधिवक्ता से जवाब पेश करने को कहा गया था. जिस पर लालू यादव के अधिवक्ता ने जवाब पेश करते हुए अदालत में फिर से जवाब पेश करने के लिए 15 दिन की मांग की थी.

पूर्व में हाईकोर्ट ने आधी सजा पूरी करने के मामले में लालू प्रसाद को आधी सजा से संबंधित सर्टिफिकेट पेश करने को कहा था. लालू प्रसाद को सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए उन्होंने समय की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.