रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को दिवाली से पहले कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को लालू यादव की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने अब सुनवाई का वक्त दिवाली और छठ के बाद रखा है. अब 8 नवंबर को सुनवाई होनी की संभावना है.
कोर्ट में सुनवाई टलने से लालू यादव, उनके परिवार सहित लाखों आरजेडी कार्यकर्ता उदास हैं. सुनवाई की तारीख आगे बढ़ने से लालू यादव को अब दीपावली और छठ कैद में ही मनाएंगे.
8 नवंबर को सुनवाई संभावित
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की दिवाली और छठ इस साल भी कैद में गुजरेगी. केस मेंशन नहीं होने की वजह से मामला सूचीबद्ध ही नहीं हुआ. जिससे सुनवाई की डेट टल गई. अब 8 नवंबर को सुनवाई होने की संभावना जताई जा रही है.
24 मार्च 2018 का मामला
बता दें कि 24 मार्च 2018 को दुमका कोषागार से 3.76 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दो अलग- अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई. इसके आलवा उनपर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में अपनी गंभीर बीमारियों का हवाला देकर जमानत याचिका डाली थी.